India Most Luxury Train : देश में इस सबसे लग्जरी ट्रेन में मिल रही जिम से लेकर स्पा जैसी सुविधाएं
Most Luxury Train in India : आज हम आपको देश की सबसे लग्जरी रेल के बारे में बताने जा रहे है जिसमें यात्रियों को शानदार रेस्टोरेंट, जिम, स्पा और डांस बार तक की सुविधा भी मिलती है, क्या आपने कभी इस लग्जरी ट्रेन में सफर किया है।
India Most Luxury Train : भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है. इस नेटवर्क के जरिए रोजाना करीब 4 करोड़ लोग एक जगह से दूसरी जगह पर सफर करते हैं. ट्रेन से सफर करना लोगों के लिए न केवल सस्ता बल्कि सुविधाजनक भी होता है. भारतीय रेलवे अपने साथ एक ऐसी विरासत भी जोड़े हुए है, जिस पर आप गर्व कर सकते हैं. आज हम भारतीय रेलवे (Indian Railways latest updates) की एक ऐसी ट्रेन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें सफर करने वालों को फाइव स्टार होटल जैसी सुविधाएं मिलती हैं.जिस कारण इस ट्रेन को देश की सबसे लग्जरी ट्रेन के नाम से जाना जाता है।
भारत की सबसे लग्जरी ट्रेन
हम जिस ट्रेन की बात कर रहे हैं, उसमें सफर करने वाले यात्रियों को शानदार रेस्टोरेंट, जिम, स्पा और डांस बार की सुविधा भी मिलती है. इस ट्रेन का किराया बाकी ट्रेनों से कई गुणा ज्यादा है. इसके बावजूद इस ट्रेन में बुकिंग करवाने वालों की कोई कमी नहीं रहती है. इस ट्रेन का नाम है गोल्डन चैरिअट ट्रेन. यह देश की सबसे लग्जरी ट्रेन (India Most Luxury Train) कही जाती है.
दक्षिण भारत की करवाती है सैर
गोल्डन चैरिअट ट्रेन (Golden Chariot Train Journey) दक्षिण भारत की खूबसूरत जगहों की सैर करवाती है. यह भारत ही नहीं बल्कि दुनिया की सबसे खूबसूरत ट्रेनों में से एक कही जाती है. आप चाहें तो इसे पटरियों पर चलता-फिरता शानदार महल भी कह सकते हैं. इस ट्रेन में इतनी सारी सुविधाएं हैं कि आपको लगेगा कि एक फाइव स्टार होटल में स्टे कर रहे हैं.
इस ट्रेन की अंदर की नक्काशी होसल्या मंदिर, हलेबिड मंदिर और हम्पी के मंदिरों से मिलती जुलती है. इस ट्रेन में शानदार बेड, चेयर्स, खाने के लिए हॉलनुमा जगह का इंतजाम है. इस लग्जरी ट्रेन में वेज और नॉन-वेज दोनों तरह का भोजन मिलता है. इस ट्रेन में जिम की सुविधा भी है, जहां आप एक्सरसाइज कर सकते हैं.
सुविधाएं देखकर चकरा जाएंगे
गोल्डन चैरिअट ट्रेन (Golden Chariot Train Journey) में एक शानदार बार भी है, जहां पर विभिन्न वेरायटी की शराब और कॉकटेल पार्टी का मजा (cocktail party fun) ले सकते हैं. ट्रेन के हर केबिन में टीवी भी लगे हैं. साथ ही कांफ्रेंस रूम की भी सुविधा (Conference room facility also) मौजूद है. यही नहीं, इस लग्जरी ट्रेन में स्पा की सुविधा भी मौजूद है, जहां पर आप आयुर्वेदिक मसाज करवाकर अपनी थकान दूर कर सकते हैं.
जान लें ट्रेन का किराया
अब बात करते हैं इस ट्रेन (Golden Chariot Train Fare) के किराये की. आपको बता दें कि इसमें टिकट की रूटीन बुकिंग नहीं होती है बल्कि इसमें पैकेज दिया जाता है. इस पैकेज में ट्रेन टिकट, खाना-पीना, रास्ते में आने वाली जगहों पर घुमाना और ठहराना सब शामिल होता है. इस ट्रेन के डीलक्स केबिन में 5 रात और 6 दिनों का पैकेज होता है. इस केबिन में अगर कोई व्यक्ति अकेला सफर करता है तो उसे करीब 2 लाख 99 हजार रुपये चुकाने पड़ते हैं. वहीं उस केबिन में 2 लोगों के सफर करने का किराया 3 लाख 98 हजार रुपये होता है.
ये पढ़ें : उत्तर प्रदेश के इन 12 जिलों में बनाए जाएंगे हाईटेक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, लिस्ट चेक करें