home page

Indian Railway : बिजली जाने पर ट्रेन क्यों नहीं रूकती और साल में कितना बिजली बिल भरता है रेलवे?

देश में ज्यादातर लाइनों का विद्युतीकरण भी किया जा रहा है. जिससे ट्रेनों को बिजली से चलाया जाता है. अब आप यह सोच रहे होंगे कि आखिरकार रेलवे को कितना बिल चुकाना होता है.
 | 
Indian Railway : बिजली जाने पर ट्रेन क्यों नहीं रूकती और साल में कितना बिजली बिल भरता है रेलवे?

Railway : घरों में लोगों को ज्यादा बिजली बिल आने से परेशानी होती है. आपने कभी सोचा कि रेलवे में कितना बिजली बिल आता होगा और विभाग से उन्हें कितने रुपए बिजली यूनिट पैसा चुकाना पड़ता है. भारत में ज्यादातर आबादी ट्रेनों में सफर करती है. देश में ज्यादातर लाइनों का विद्युतीकरण भी किया जा रहा है. जिससे ट्रेनों को बिजली से चलाया जाता है. अब आप यह सोच रहे होंगे कि आखिरकार रेलवे को कितना बिल चुकाना होता है.

हमारे देश का रेलवे नेटवर्क बहुत बड़ा है जिसमें से आधी से ज्यादा ट्रेन में बिजली से संचालित होती है. हालांकि अब भी बहुत सारी ट्रेन डीजल से चलती है. आपको बता दें कि बिजली से चलने वाली ट्रेन की एक किलोमीटर चलने पर 20 यूनिट बिजली खर्च होती हैं. 

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह बताया गया है कि अजमेर मंडल में संचालित हो रही ट्रेन 20 यूनिट में 1 किलोमीटर का सफर क्या करती है. बिजली से पहले ज्यादातर ट्रेन डीजल से दौड़ती थी. परंतु डीजल के मुकाबले इलेक्ट्रिक ट्रेन ज्यादा किफायती और सस्ती पड़ती है.

रेलवे को प्रति यूनिट लगभग 6.50 रुपए की बिजली का भुगतान करना पड़ता है. ऐसे में अगर 1 किलोमीटर में 20 यूनिट बिजली खपत करती है तो 1 किलोमीटर का कुल खर्च 130 रुपए पड़ता है. जो डीजल इंजन के मुकाबले बेहद ही किफायती है. परंतु इन आंकड़ों को देखे तो बिजली बिल इस बात पर निर्भर करता है कि रेलवे एक महीने में कितनी बिजली का खपत करता है.

बिजली जाने पर नहीं रुकती ट्रेन

आप यह भी सोचते होंगे कि कई बार बिजली चली जाती है तो ट्रेन क्यों नहीं रुकती. इस बारे में आपको बता दें कि रेलवे को बिजली सीधे पावर ग्रिड से मिलती है. इसलिए ट्रेन लाइनों की कभी भी बिजली नहीं जाती. यह बिजली ग्रिड को पावर प्लांट से सप्लाई होती है जहां से इस सब स्टेशन भेजा जाता है. इसी कारण से रेलवे लाइन के किनारे थोड़े थोड़े किलोमीटर दूरी पर है सब स्टेशन देखने को मिल जाते हैं.

Latest News

Featured

You May Like