home page

दुर्घटनाओं से सीख लेगा भारतीय रेलवे, 2025 से बदलेगा टाइम टेबल

Indian Railway Pattern : देश में हर साल ट्रेनों की समय सारिणी बदलने वाले भारतीय रेलवे के सालों पुराने पैटर्न को लगातार हो रही दुर्घटनाओं ने बदल दिया है। इसके चलते 2024 में ट्रेनों के समय में कोई बदलाव नहीं होगा। अब ट्रेनों की नई समय सारिणी जनवरी 2025 से लागू होगी।
 | 
दुर्घटनाओं से सीख लेगा भारतीय रेलवे, 2025 से बदलेगा टाइम टेबल

Indian Railway : देश में हर साल ट्रेनों की समय सारिणी बदलने वाले भारतीय रेलवे के सालों पुराने पैटर्न को लगातार हो रही दुर्घटनाओं ने बदल दिया है। इसके चलते 2024 में ट्रेनों के समय में कोई बदलाव नहीं होगा। अब ट्रेनों की नई समय सारिणी जनवरी 2025 से लागू होगी। अच्छी बात यह है कि इसमें कुछ नई ट्रेनें भी शामिल हो सकती हैं, इनमें कुछ मंडल की होंगी तो कुछ मंडल से होकर गुजरने वाली भी होंगी। इसके अलावा 80 से ज्यादा मेल, एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनें हैं।

रेलवे विभाग ने लिया, मुख्य फैसला

दरअसल, रेलवे ने लगातार हो रही ट्रेनों के पटरी से उतरने की घटनाओं को देखते हुए फिलहाल अपना पूरा ध्यान परिचालन क्षमता बढ़ाने पर केंद्रित कर दिया है। इसके लिए परिचालन प्रणाली को अपग्रेड और मजबूत किया जा रहा है, ताकि छोटी-छोटी गलतियों को भी समय रहते पकड़ा जा सके और रेल दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

समय सारणी में नहीं होगा, कोई बदलाव

पश्चिम रेलवे मुंबई मुख्यालय के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक ने बताया कि ट्रेनों के समय में कोई बदलाव नहीं होगा। रेलवे की नई ट्रेनें एक नजर में (टाइम टेबल) अब 1 जनवरी 2025 से लागू होंगी। इसके लिए, रेलवे बोर्ड ने आदेश जारी कर दिए हैं।

दिसंबर तक चलेगा, रेलवे दक्षता अभियान

रेलवे विभाग द्वारा परिचालन व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए यह दक्षता अभियान दिसंबर तक चलाया जाएगा। इसी वजह से रेलवे ने नई टाइम टेबल लागू करने का फैसला 5 महीने के लिए टाल दिया है। आम तौर पर रेलवे हर साल जुलाई से अक्टूबर के बीच ट्रेनों के समय में हमेशा बदलाव करता है, जबकि इस साल 31 दिसंबर 2024 तक ट्रेनें मौजूदा समय, संख्या, रूट और स्टॉपेज के हिसाब से चलती रहेंगी।

Latest News

Featured

You May Like