home page

Indian Railway : शताब्दी, राजधानी और वंदे भारत एक्सप्रेस, जानें रेलवे को किस ट्रेन से होती है सबसे अधिक कमाई

Indian Railway : भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है, जिसमें 13 हजार ट्रेनों हैं. क्या आपको पता है कि इन 13 हजार ट्रेनों में से कौन सी गाड़ियां रेलवे को सबसे अधिक कमाई करवाती हैं?

 | 
Indian Railway: Shatabdi, Rajdhani and Vande Bharat Express, know from which train Railways earns the most.

Saral Kisan : भारतीय रेलवे विभिन्न प्रकार की ट्रेनें चलाता है। पैसेंजर, मेल, एक्‍सप्रेस, दुरंतो और वंदे भारत जैसी ट्रेनें फिलहाल देश में दौड़ रही हैं. वंदे भारत एक्‍सप्रेस ट्रेन सेमी हाई स्‍पीड ट्रेन है. सुविधाओं और स्‍पीड के मामले में इसका कोई मुकाबला नहीं है. किराया भी इसका अन्‍य ट्रेनों से ज्‍यादा है. लेकिन, अगर आपको लगता है कि वंदे भारत रेलवे को सबसे ज्‍यादा पैसे कमा कर देती है, तो आप गलत सोच रहे हैं. सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली गाड़ी का खिताब किसी और ट्रेन के पास है. आईये, उत्‍तर रेलवे की कमाई(Northern Railway's earnings) के मामले में अव्‍वल 5 ट्रेनों के बारे में जानते हैं.

उत्‍तर रेलवे द्वारा जारी एक सूची के अनुसार, हजरत निजामुद्दीन से केएसआर बेंगलुरु तक चलने वाली 22692 बंगलोर राजधानी एक्‍सप्रेस (22692 Bangalore Rajdhani Express,) ने उत्‍तर रेलवे को सबसे ज्‍यादा पैसा कमाकर दिया. साल 2022-23 के दौरान इस ट्रेन में कुल 5,09,510 लोगों ने सफर किया और किराए से रेलवे के खजाने में 1,76,06,66,339 रुपये आए.

सियालदाह राजधानी एक्सप्रेस सबसे अधिक कमाई करने वाली ट्रेनों में दूसरे स्थान पर है.नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के रेलवे स्टेशन सियालदह तक जाने वाली 12314 सियालदह राजधानी एक्सप्रेस (12314 Sealdah Rajdhani Express) से 2022-23 के दौरान कुल 5,09,162 यात्रियों ने यात्री की. रेलवे को इससे 1,28,81,69,274 रुपये की कमाई हुई.

20504 डिब्रूगढ़ राजधानी एक्‍सप्रेस (20504 Dibrugarh Rajdhani Express) तीसरी सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली ट्रेन है. पिछले साल 4,74,605 यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाया. इन यात्रियों से रेलवे को कुल 1,26,29,09,697 रुपये की आमदनी हुई. यह ट्रेन नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ के बीच चलती है.

नई दिल्ली से मुंबई सेंट्रल के बीच एक 12952 राजधानी एक्सप्रेस (12952 Rajdhani Express) से साल 2022-23 के दौरान 4,85,794 यात्रियों ने सफर किया. इन्‍होंने कुल 1,22,84,51,554 रुपये किराए के रूप में रेलवे को दिए. इस तरह इस ट्रेन ने सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली ट्रेनों की लिस्‍ट में चौथा स्‍थान हासिल किया.

दिल्ली से कानपुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, दानापुर, पाटलीपुत्र, कटिहार, न्यूजलपाईगुड़ी और गुवाहाटी होते हुए डिब्रूगढ़ जाने वाली 12424 डिब्रुगढ राजधानी एक्‍सप्रेस (12424 Dibrugarh Rajdhani Express) देश की पांचवीं सबसे कमाऊ ट्रेन है. वित्‍त वर्ष 2023 में इस ट्रेन ने 4,20,215 यात्रियों को यात्रा कराई और रेलवे के खजाने में साल भर में 1,16,88,39,769 रुपये जमा कराए.

ये पढ़ें : Liquor : उत्तर प्रदेश, दिल्ली या गोवा कहाँ मिलती है सबसे सस्ती शराब

Latest News

Featured

You May Like