Indian Railway : रेलवे देता है किराए में 50 से 100 प्रतिशत तक की छूट, इन लोगों को मिलता है लाभ
Train Ticket Discount : भारतीय रेलवे में ट्रेन के जनरल डिब्बे के टिकट की कीमत 20 रुपए से भी काम की है, ऐसी स्थिति में रेल यात्रियों को रेल में सफर करना बेहद सस्ता पड़ता है। ऐसे में जो लोग रेल में सफर करते हैं या भविष्य में सफ़र करना चाहते हैं, तो उनको बता दें कि, रेलवे विभाग कुछ यात्रियों को टिकट में 50% से भी ज्यादा की छूट देता है। चलिए जानते हैं, किसको मिल सकती है टिकट में छूट ?
Indian Railway : एशिया में भारतीय रेलवे (Indian Railway) का रेल नेटवर्क दूसरे स्थान पर आता है। इसमें प्रतिदिन करोड़ों लोग सफर करते हैं। वहीं इनमें से बहुत यात्री ट्रेन में सफर करने के लिए अपना रिजर्वेशन भी करवाते हैं। इनमें से कई लोग तो तत्काल में अपनी टिकट बुक करते हैं। भारतीय रेलवे में ट्रेन के जनरल डिब्बे के टिकट की कीमत 20 रुपए से भी काम की है, ऐसी स्थिति में रेल यात्रियों को रेल में सफर करना बेहद सस्ता पड़ता है। ऐसे में जो लोग रेल में सफर करते हैं या भविष्य में सफ़र करना चाहते हैं, तो उनको बता दें कि, रेलवे विभाग कुछ यात्रियों को टिकट में 50% से भी ज्यादा की छूट देता है। चलिए जानते हैं, किसको मिल सकती है टिकट में छूट ?
कोविड से पहले इन लोगों को मिलती थी 50 फ़ीसदी की छूट, अभी भी है उम्मीद
भारतीय रेलवे देश के लिए महत्वपूर्ण योगदान देता है। रेल यात्रा सभी लोगों के लिए सस्ते साधनों में से एक है। मोदी सरकार इसको लेकर बहुत ही जल्द बजट पेश करने वाली है। केंद्र सरकार भारतीय रेलवे को और बेहतर बनाने के लिए इस पर लगातार काम कर रही है। ऐसी स्थिति में यह उम्मीद की जा रही है कि केंद्र सरकार रेलवे को लेकर आवंटन बढ़ा सकती है।
इस दौरान देखा जाएगा कि सरकार बजट में बूढ़े लोगों की मांगों को पूरा करेगी या नहीं? कॉविड की महामारी से पहले वरिष्ठ नागरिकों को रेलवे विभाग द्वारा 50 फ़ीसदी की छूट दी जाती थी, मगर कोविद के समय इसे बंद कर दिया गया था। इस बीच यह देखना होगा की तीसरी बार सत्ता में आई मोदी सरकार वरिष्ठ नागरिकों को ट्रेन की टिकट में 50 फीसदी की छूट का ऐलान करेगी या नहीं?
इसके अलावा आपको बता दें कि, मार्च 2020 से पहले रेल यात्रा में वरिष्ठ नागरिकों, युद्ध में जान गंवाने वाले सैनिकों की पत्नी, किसने युवाओं खिलाड़ियों पत्रकारों आदि को बहुत पहले से छूट दी जा रही थी। 20 मार्च 2020 कोई एक आर्डर पास किया गया था, जिसमें इन सभी को मिलने वाली सुविधाओं को अगला आदेश आने तक निरस्त कर दिया गया था।
इन लोगों को मिलती है खास छूट
भारतीय रेलवे ने रेल यात्रा में मिलने वाली सभी छूटों को बंद नहीं किया है। इनमें से दिव्यांगजनों की चार श्रेणियां, रोगियों और छात्रों की 11 श्रेणियां को छूट अभी भी मिल रही है। मगर सीनियर सिटीजन पत्रकार और किस आदि की छूटों को अभी तकदोबारा लागू नहीं किया गया है।
बीमार लोगों को मिलती है, इतनी छूट
भारतीय रेलवे विभाग यात्रियों को कई प्रकार की विशेष सुविधा प्रदान करती है। इनमें से विशेष प्रकार की बीमारियों से पीड़ित लोगों, राष्ट्रीय वाहक और उनके परिचारकों की यात्रा को आसान बनाने के लिए ट्रेन के किराए पर 50% से लेकर 100% तक की विशेष छूट दी जाती है। इस सूची में मरीज और दिव्यांग लोग भी शामिल हैं जिनको 100% तक की छूट मिलती है।
इन बीमारियों से पीड़ित लोगों को मिलती है छूट
रेल यात्रा कर रहे बीमार यात्री जैसे कैंसर, थैलेसीमिया, टीबी, एड्स, खून की कमी, हीमोफीलिया, दिल की सर्जरी, किडनी के मरीज का ऑपरेशन या डायलिसिस या कुष्ठ रोग से पीड़ित लोगों को ट्रेन की टिकट में छूट दी जाती है।
मरीज को दिखाने होंगे, यह डॉक्यूमेंट्स
ट्रेन की टिकट में छूट लेने के लिए मरीज और दिव्यांगों को सर्टिफिकेट दिखाने होंगे।
मेडिकल सर्टिफिकेट : मरीज को अपनी टिकट के साथ मेडिकल सर्टिफिकेट की एक कॉपी जमा करनी होगी। यह किसी मान्यता प्राप्त अस्पताल लिया उसे अस्पताल के अधिकारी द्वारा जारी किया गया हो जहां मरीज का इलाज चल रहा है।
विकलांगता प्रमाण पत्र : विकलांग व्यक्ति को टिकट की बुकिंग करते समय विकलांगता प्रमाण पत्र की एक कॉपी जमा करनी होती है।