home page

Indian Railways :भारत के 5 सबसे बड़े रेलवे स्टेशन, एक पर हैं 23 प्लेटफार्म, 26 रेलवे ट्रैक

Indian Railways Fact :ट्रेन से सफर तो आपने भी किया ही होगा। लेकिन क्या आप भारत के पांच सबसे बड़े रेलवे स्टेशनों के बारे में जानते है। अगर आपका जवाब नहीं है
 | 
Indian Railways: 5 largest railway stations of India, one has 23 platforms, 26 railway tracks

Saral Kisan : भारत में रेल के बिना सफर की कल्पना नहीं की जा सकती है, क्योंकि यह पब्लिक ट्रांसपोर्ट (public transport) का सबसे बड़ा साधन है. एक अनुमान के मुताबिक, देश में रोजाना 13,169 पैसेंजर्स ट्रेन (passenger train) चलती हैं, जिनमें 2 करोड़ 40 लाख लोग सफर करते हैं इसलिए रेल को भारत की लाइफ लाइन (life line) कहा जाता है. ये 13,169 ट्रेनें देशभर में करीब 7325 स्टेशनों को कवर करती हैं. क्या आप जानते हैं इन स्टेशनों में से 5 सबसे बड़े रेलवे स्टेशन (railway station) कौन-से हैं, जो अपनी खूबियों के कारण देश में ही दुनिया में भी प्रसिद्ध हैं.

भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क (rail network) है, लेकिन कुछ मामलों में यह दुनिया में सबसे आगे है. खासकर अपने बड़े रेलवे स्टेशन और प्लेटफॉर्म के लिए, दुनिया का सबसे लंबा रेलवे प्लेटफॉर्म होने का खिताब भारत के पास है. आइये आपको बताते हैं देश के सबसे बड़े रेलवे स्टेशनों के बारे में…

कोलकाता की शान हावड़ा रेलवे जंक्शन-

भारत का सबसे बड़े हावड़ा रेलवे स्टेशन पश्चिम बंगाल में स्थित है. हावड़ा रेलवे जंक्शन को को कोलकाता की शान कहा जाता है. यहां 23 प्लेटफार्म और 26 रेलवे ट्रैक हैं. इस स्टेशन से रोजाना 360 यात्री ट्रेनें गुजरती हैं, जबकि हावड़ा स्टेशन से रोजाना 133 ट्रेनें बनती हैं.

सियालदह में 21 प्लेटफॉर्म-

सियालदह रेलवे स्टेशन को भारत का दूसरा सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन कहा जाता है. ब्रिटिश जमाने में बने इस स्टेशन ने अपनी स्थापना के 158 साल पूरे कर लिए हैं. सियालदह रेलवे स्टेशन से रोजाना 320 ट्रेनें गुजरती हैं और इनसे करीब 12 लाख यात्री सफर करते हैं. इनमें से 39 ट्रेनें यहीं से बनती हैं. इस रेलवे स्टेशन पर कुल 27 ट्रैक और 21 प्लेटफॉर्म है.

मुंबई की शान CST-

विक्टोरिया टर्मिनस (Victoria Terminus) के नाम से जाना जाता था. मुंबई छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से प्रतिदिन 30 यात्री ट्रेनें गुजरती हैं. इस रेलवे स्टेशन पर 20 रेलवे ट्रैक और 18 प्लेटफार्म हैं.

नई दिल्ली और चेन्नई रेलवे स्टेशन-

देश की राजधानी में स्थित नई दिल्ली रेलवे स्टेशन उत्तर भारत का सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन 270 यात्री ट्रेनें गुजरती हैं. यहां पर पटरियों और प्लेटफार्मों की संख्या क्रमशः 18 और 16 है.

दक्षिण भारत में स्थित चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन इंडिया के टॉप 5 रेलवे स्टेशनों में से एक है. एक अनुमान के मुताबिक, हर दिन यहां से 50 लाख लोग ट्रैवल करते हैं. चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन में 30 रेलवे ट्रैक और 12 प्लेटफार्म हैं.

ये पढ़ें : उत्तर प्रदेश में आंगनबाड़ी केंद्रों पर लगेगी ये मशीनें, कोई भी दूसरा नहीं ले पाएगा लाभ

Latest News

Featured

You May Like