home page

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने करोड़ों लोगों को दी ये बड़ी सौगात, बिज़नेस को मिलेगी तगड़ी रफ़्तार

योजना से लाभान्वित होने वाले ग्रामीणों ने इस खुशी को गांव-गांव में मिलकर मनाया है. जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने इस उपलब्धि में अहम भूमिका निभाने वाले अधिकारियों-कर्मियों को पुरस्कार देने का ऐलान किया है.
 | 
Yogi government gave this big gift to crores of people in Uttar Pradesh, business will get a big boost

UP News: यूपी सरकार ने देश के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राज्य की 9 करोड़ ग्रामीण आबादी को शुद्ध पेयजल का सबसे बड़ा उपहार दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन से 15 अगस्त को राज्य के 1,50,27,692 ग्रामीण परिवारों को शुद्ध पेयजल मिला है.

योजना से लाभान्वित होने वाले ग्रामीणों ने इस खुशी को गांव-गांव में मिलकर मनाया है. जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने इस उपलब्धि में अहम भूमिका निभाने वाले अधिकारियों-कर्मियों को पुरस्कार देने का ऐलान किया है.

यूपी में जल जीवन मिशन की हर घर जल योजना से प्रतिदिन 40 हज़ार से अधिक नल कनेक्शन दिए जा रहे हैं. इसके साथ ही यूपी एक दिन में देश में अन्य सभी राज्यों से सबसे अधिक नल कनेक्शन देने वाला राज्य बन गया है. बड़ी आबादी होने के बावजूद यूपी संख्या के मामले में सर्वाधिक नल कनेक्शन देने वाला दूसरा दूसरा राज्य भी है.

बिहार को छोड़कर बाकी सभी राज्य यूपी से पीछे हैं. कम समय में लक्ष्य पूर्ति की ओर तेजी से बढ़ते यूपी में जल जीवन मिशन का काम रफ्तार से किया जा रहा है. ग्रामीणों को नल से स्वच्छ जल देने के साथ ही योजना से 1,09,516 से अधिक स्कूलों और 1,54,440 आंगनबाड़ी केंद्रों को भी नल कनेक्शनों से जोड़ा जा चुका है.

8-लेन एलिवेटेड रोड़ करेगा दिल्ली का Traffic कंट्रोल, खास विशेषताएं

हर घर को जल पहुंचाने के साथ हर घर जल योजना युवाओं को रोजगार से जोड़ने की दिशा में भी तेजी से आगे बढ़ रही है. योजना के तहत गांव-गांव में 1,16,366 युवाओं को प्लम्बरिंग, 1,16,366 इलेक्ट्रीशियन, 1,16,366 मोटर मैकेनिक, 1,16,366 फिटर, 1,74,549 राजमिस्त्री, 1,16,366 पंप ऑपरेटर्स का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवा अपने गांव में पानी सप्लाई में आने वाली समस्याओं को दूर करने किया जाएगा. महिलाओं को स्वाबलंबी बनाने की दिशा में योजना से 4 लाख 80 हज़ार से अधिक महिलाओं को पानी जांच का प्रशिक्षण मिल चुका है. यह महिलाएं गांव-गांव जाकर पानी की जांच कर रही हैं.

जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने यूपी की डेढ़ करोड़ ग्रामीण आबादी तक नल से स्वच्छ पेयजल पहुंचने की उपलब्धि पर नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के समस्त अधिकारियों-कर्मचारियों को बधाई दी गई है. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना का लाभ ग्रामीण जनता को पहुंचाने में यूपी बहुत जल्द देश में नंबर एक बनेगा. हमारा एक-एक अधिकारी और कर्मचारी पूरी ईमानदारी और निष्ठा से योजना का पूरा करवाने में जुटा है.

ये पढ़ें : बिहार के इस शहर में शुरू हुई ताइवानी अमरूद की खेती, एक एकड़ में 10 लाख की हो सकती है कमाई

Latest News

Featured

You May Like