home page

Post Office की इस स्कीम में 5 लाख के निवेश पर मिलेंगे डबल से भी ज्यादा

Post Office - अगर आप भी अपने निवेश पर शानदार रिटर्न पाना चाहते है तो यह खबर आपके लिए है। आपको बता दें कि पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में पांच लाख के निवेश पर 10,51,175 रुपये पा सकते है..
 | 
In this scheme of Post Office, you will get more than double on investment of Rs 5 lakhs.

Saral Kisan : पोस्ट ऑफिस एफडी (Post Office FD) निवेश के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। यह एक सुरक्षित और मुनाफाकर निवेश विकल्प होता है जिसमें आपका पैसा सुरक्षित रहता है और आपको ब्याज की भी अच्छी मात्रा मिलती है। पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट (Post Office Time Deposit) के रूप में यह विकल्प पोस्ट ऑफिस में उपलब्ध होता है और आपको विभिन्न अवधियों के लिए मिलता है, जैसे 1, 2, 3 और 5 साल के लिए। इसके साथ ही, यदि आप 10 साल के लिए निवेश करते हैं, तो आप अपनी पूंजी को दोगुने से भी अधिक कर सकते हैं।

पोस्‍ट ऑफिस एफडी को पोस्‍ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट (Post Office Time Deposit) कहा जाता है. आपको पोस्‍ट ऑफिस में 1, 2, 3 और 5 साल के लिए एफडी का विकल्‍प मिलता है. अगर आप इसमें 10 साल के लिए पैसा जमा करें, तो अपनी रकम को दोगुने से भी ज्‍यादा कर सकते हैं. मौजूदा समय में 5 साल की एफडी पर 7.5 फीसदी के हिसाब से ब्‍याज मिल रहा है.

इसे दोगुने से ज्यादा कैसे करें? इसे समझाने के लिए, आइए एक उदाहरण देखें:

विचार करें कि आपने पोस्ट ऑफिस में 5 लाख रुपए का एफडी खोला है और आपको 5 साल के लिए 7.5% ब्याज मिल रहा है। तो, 5 साल के बाद आपकी पूंजी 7,24,974 रुपए हो जाएगी। अब, अगर आप इस पूंजी को और 5 साल के लिए डिपॉजिट करते हैं, तो आपकी रकम 10,51,175 रुपए हो जाएगी, जो दोगुनी से भी अधिक होगी।

एक से पांच साल की एफडी का ब्‍याज-

1 साल के लिए फिक्‍स करवाने पर-  6.9%
2 साल के लिए फिक्‍स करवाने पर-  7.0%
3 साल के लिए फिक्‍स करवाने पर-  7.0%
5 साल के लिए फिक्‍स करवाने पर-  7.5%

ये पढ़ें : Property :फ़र्ज़ी वसीयत करवा सकती है उम्रकैद, जान लें असली वसीयत बनाने का प्रोसेस

Latest News

Featured

You May Like