देश के इस शहर में 6 महीने में 1842 करोड़ रुपये के छलके जाम... एक महीने में बिकी इतनी शराब
Saral Kisan : देश की राजधानी दिल्ली से सटे शहर गुरुग्राम में लोगों ने शराब का बहुत ज्यादा सेवन किया है। साल भर में लोगों ने इतनी शराब खरीदी है कि पिछले वर्ष की बिक्री का आंकड़ा पार किया है। हरियाणा सरकार का राजस्व शराब से कमाई से बढ़ी है। साइबर सिटी गुरूग्राम आबकारी विभाग के आंकड़े के अनुसार सिर्फ छह महीने में 1842 करोड़ रुपये की शराब खरीदी गई है, जबकि एक महीने में 300 करोड़ रुपये से ज्यादा की शराब बिकी गई है।
महीने भर में खूब बिकी शराब आबकारी विभाग ने पिछले छह महीने की शराब बिक्री का डाटा साझा किया है. इसमें बताया गया है कि इस साल लोगों ने पिछले साल की तुलना में 20 प्रतिशत से अधिक शराब खरीदी है। महीने के दौरान शराब की बिक्री से ईस्ट और वेस्ट जॉन से 300 करोड़ रुपये की कमाई हुई है।
आबकारी विभाग ने काफी पैसे कमाए!
एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपॉर्टमेंट के डिप्टी कमिश्नर अमित भाटिया ने बताया कि आबकारी विभाग ने जिले में चार जॉन बनाए हैं, जिसमें शराब की सबसे अधिक बिक्री पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्रों में होती है। 2022 से 23 के बीच शराब की बिक्री करीब 20% बढ़ी है। र्सिफ गुरुग्राम में पिछले छह महीने में 1842 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री हुई है, इसलिए आने वाले दिनों में और अधिक शराब की बिक्री हो सकती है।
दूध से ज्यादा शराब पीना!
आबाकारी विभाग के इन आंकड़ों से पता चलता है कि हरियाणा सरकार के राजस् व में शराब से बहुत पैसा जा रहा है। वहीं गुरुग्राम में शराब पीने वाले लोग भी अधिक हैं। यहां शराब खरीदने वालों की संख्या भी पिछले वर्ष की तुलना में बढ़ी है, जैसा कि आंकड़े बताते हैं। यहां दूध की तुलना में शराब पीने की दर अधिक है।
ये पढ़ें : उत्तर प्रदेश के 55 गावों से निकलेगी ये नई रेलवे लाइन, 2 जिले बनाए जाएंगे जंक्शन