home page

Himachal में शिमला जिले समेत इन शहरों के कई भागों में होगी झमाझम बारिश

Himachal weather : प्रचंड गर्मी के बीच मौसम ने बदला अपना मिजाज, मौसम विभाग के अनुसार इस राज्य में हो सकती है आज तेज बरसात, बरसात आने से गिरेगा तापमान, मिलेगी गर्मी से निजात।

 | 
Himachal में शिमला जिले समेत इन शहरों के कई भागों में होगी झमाझम बारिश

Saral Kisan, Himachal weather : भारत के राज्य हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम ने करवट बदल ली है, शिमला में हुई बारिश के कारण  तापमान में आई गिरावट, बरसात  होने की वजह से लोगों को मिली गर्मी से निजात, शिमला जिले के कई इलाकों में बरसात हुई है।

मौसम विभाग के अनुसार चौपाल के थरोचा इलाके में बरसात के साथ है ओलावृष्टि भी हुई। हिमाचल की राजधानी शिमला में धूप के साथ हल्के बादल छाए हुए हैं, वही चंबा में मैं हुई हल्की बरसात से लोगों को गर्मी से मिली निजात।

हिमाचल के कांगड़ा जिले के कुछ स्थानों में आंधी के बाद वर्षा और हल्की ओलावृष्टि हुई। मौसम विभाग शिमला के मुताबिक आज हिमाचल के कुछ जगहों पर बरसांत का अनुमान लगाया जा रहा है। आज से तीन दिनों तक कुछ इलाकों में तेज हवा चलने का येलो अलर्ट भी जारी । जून 8 तक प्रदेश के कई स्थानों में वर्षा का सिलसिला जारी रह सकता है। जून 9 से पूरे प्रदेश में मौसम साफ बने रहने की संभावना है।
 
हिमाचल के ऊना में तेज धूप से बढ़ी परेशानी

हिमाचल प्रदेश के ऊना में चिलचिलाती धूप है। प्रचंड गर्मी की वजह से शहर में लोगों का आना-जाना दोपहर के टाइम बहुत कम है। पंखे भी गर्म हवा दे रहे हैं लोगों के छूट रहे पसीने। ऊना में भीषण गर्मी का प्रकोप लगातार जारी है। आपको बता दें, ऊना, मंडी और भुंतर में कल गर्म हवा चली। राज्य में तीन जगह ऊना, नेरी और धौलाकुआं में अधिकतम पारा 40 डिग्री सलसियस से अधिक दर्ज किया गया। 

कहां कितना न्यूनतम पारा 

शिमला में न्यूनतम तापमान 19.4 डिग्री सलसियस , सुंदरनगर 20.6 डिग्री सलसियस, भुंतर 15.5 डिग्री सलसियस, कल्पा 7.9 डिग्री सलसियस, धर्मशाला 21.0 डिग्री सलसियस, ऊना 24.0 डिग्री सलसियस, नाहन 24.6 डिग्री सलसियस, केलांग 3.7 डिग्री सलसियस, पालमपुर 21.5 डिग्री सलसियस, सोलन 18.2 डिग्री सलसियस, मनाली 12.5 डिग्री सलसियस, कांगड़ा 23.8 डिग्री सलसियस, मंडी 20.5 डिग्री सलसियस, बिलासपुर 22.1 डिग्री सलसियस, हमीरपुर 21.1 डिग्री सलसियस, चंबा 19.0 डिग्री सलसियस, डलहौजी 20.0 डिग्री सलसियस, जुब्बड़हट्टी 23.4 डिग्री सलसियस, कुफरी 17.0 डिग्री सलसियस, कुकुमसेरी 3.2 डिग्री सलसियस, नारकंडा 10.3 डिग्री सलसियस, रिकांगपिओ 10.2 डिग्री सलसियस, धौलाकुआं 25.5 डिग्री सलसियस, बरठीं 21.1 डिग्री सलसियस, पांवटा साहिब 29.0 डिग्री सलसियस, देहरा गोपीपुर 21.0 डिग्री सलसियस, ताबो 8.5 डिग्री सलसियस, मशोबरा 18.0 डिग्री सलसियस, सैंज 16.5 डिग्री सलसियस और बजौरा में 15.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है। 

Latest News

Featured

You May Like