home page

अगर हैं Goa घूमने का है प्लान, तो भूलकर भी ना करे यह 10 काम, नहीं तो छुट्टियों के साथ होगें पैसे बर्बाद

भारत के लोग समुद्र किनारे रिलैक्स होने के लिए गोवा जाना पसंद करते हैं. लेकिन इस जगह जाने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. वरना आपकी छुट्टियां बर्बाद हो जाएंगी. आइए जानते है इसके बारे में विस्तार से.

 | 
If you are planning to visit Goa, then do not do these 10 things even by mistake, otherwise you will waste money during holidays.

Saral Kisan : भारत में ज्यादातर लोग छुट्टियां मनाने के लिए गोवा जाना पसंद करते हैं. वैसे तो देश में कई जगहें हैं, जहां लोग समुद्री किनारों का मजा ले सकते हैं लेकिन इसमें से गोवा सबसे मशहूर है. इसका कारण है यहां टूरिस्ट्स के लिए मौजूद फैसिलिटी. गोवा के बीच बाकी जगहों के मुकाबले लोगों को ज्यादा सुरक्षित लगते हैं. हालांकि, इस जगह जाने के बाद कुछ ऐसे काम हैं जो आपको बिलकुल भी नहीं करने चाहिए. इन्हें करने से आप मुसीबत में पड़ सकते हैं.

जी हां, आप सोच रहे होंगे कि भारत में ऐसे कौन से नियम बन गए जिनका पालन करना गोवा में जरुरी है. आज हम आपको जिन बातों के बारे में बताने जा रहे हैं, वो कोई नियम तो नहीं हैं लेकिन अगर इनका ध्यान ना रखा जाए, तो गोवा जाने के बाद आप मुसीबत में पड़ सकते हैं. छुट्टियां बर्बाद हो सकती हैं और साथ ही आपके पैसे भी लूट सकते हैं. बताई गई बातें अगर आपने मान ली तो शायद आप गोवा के वेकेशन को एन्जॉय करेंगे.

ध्यान देने लायक बातें

1- गोवा घूमने के लिए किराए की स्कूटी सबसे सही है. ओला या उबर ना होने की वजह से टैक्सी वाले टूरिस्ट्स को लूटते हैं. ऐसे में स्कूटी लेने से पहले सफ़ेद नंबर प्लेट वाली गाड़ियां ना लें. हमेशा पीले नंबर प्लेट वाली स्कूटी ही रेंट पर लें. वरना ट्रैफिक पुलिस आपको बार-बार रोकेगी.

2 - कभी भी बार में शराब ना पिएं. यहां बार वालों के साथ मिलकर लड़कियां काफी लूटती हैं. वो आपसे बियर पिलाने को कहेंगी और फिर एक के बाद एक आप इतनी शराब पी लेंगे कि वो आपसे पैसे ऐंठ कर निकल जाएंगी.

3 - गोवा के बीच पर गंदगी फैलाना आपके लिए हानिकारक हो सकता है. इसके कारण आपको फाइन जमा करना पड़ सकता है.

4 - गोवा में छोटे कपड़ों में घूमते टूरिस्ट्स को ना घूरें. इससे भी आप मुसीबत में पड़ सकते हैं.

5 - यहां कुछ ऐसे बीच हैं जहां लोग न्यूड रहते हैं. यहां भारतीयों का जाना बैन है. अगर कोई आपको ये कहकर पैसे मांगता है कि वो आपको इन बीचेस पर एंट्री दिलवाएगा, तो ये स्कैम है.

6 - यहां जाने से पहले ही होटल की बुकिंग कर लें. वरना आपको काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है.

7 - अगर आप गोवा के क्रूज पर जाना चाहते हैं तो इसकी ऑनलाइन बुकिंग पहले कर लें. अगर नहीं की तो शायद आपको सीट नहीं मिलेगी या फिर टिकट के दाम काफी ज्यादा होंगे.

8 - कभी भी ढेर सारा कैश लेकर गोवा ना घूमें. अब तो डिजिटल का ज़माना है. आप ऑनलाइन ही सामान खरीद सकते हैं.

9 - होटल की अच्छे से चेकिंग कर लें. खासकर अगर आप कपल है तो. वरना स्पाई कैमरा आपको मुसीबत में डाल सकता है.

10 - गोवा जाने के बाद अपने काम से मतलब रखें. लोकल लोगों से ना भिड़ें.

ये पढ़ें : Eco-Friendly : अगर बनाना चाहते हैं अपनी फैमली के लिए इको-फ्रेंडली घर, रखे इन चार बातों का ध्यान

Latest News

Featured

You May Like