अगर नहीं रखा इन बातों का ध्यान तो आपके कार का AC बन जाएगा पंखा, फिर कटेगी जेब तो आएगा पसीना
नई दिल्ली - सर्दी का मौसम बस शुरू हो रहा है, और जल्दी ही कार का एसी भी बंद करना होगा। लेकिन सर्दियों के दौरान कार का एसी बंद रहेगा यदि आपने इसे सही से नहीं देखा. यदि आपको ध्यान नहीं दिया गया, तो ये खराब हो सकता है और आपकी जेब पर भारी पड़ेगा। ये एसी की जगह सिर्फ एक पंखा होगा जो गर्म हवा फेंकेगा।
यदि आप कुछ बातों का ध्यान रखेंगे तो आपकी कार भी सही रहेगी और आपके पैसे भी बचेंगे। ऐसा करने से आपको गर्मियों की शुरुआत होते ही एसी को सही करने या मरम्मत करने की भी जरूरत नहीं होगी।
फिल्टर को साफ रखें
कार के एसी फिल्टर को हमेशा स्वच्छ रखें। यदि कार का फिल्टर खराब है तो इसे बदलें। यदि AC फिल्टर खराब है, तो उसमें मौजूद डस्ट AC कंप्रेसर और AC लाइन को लंबे समय में नुकसान पहुंचा सकती है।
टाइम पर सर्विस करवाएं
कार के AC को हर 4 से लेकर छह माह में एक बार साफ जरूर करना भी चाहिए। इससे AC के सभी भाग सही से कार्य करते हैं और किसी भी छोटी मोटी खराबी को एसी के दौरान तुरंत ठीक कर सकते हैं।
सर्दी में ये काम करें
यदि आप सर्दी में हीटर का उपयोग नहीं कर रहे हैं तो एसी का स्विच भी कुछ देर के लिए ऑन करें। सर्दियों में सामान्य सर्विस के दौरान AC को भी चेक करना न भूलें। ऐसा करते रहने से एसी कंप्रैशर की जीवनशैली सुधरती है।
ये पढे : National Highways : अब हाईवे पर उतरेंगे हैलीकॉप्टर, बनेगें 600 हैलीपैड, नितिन गडकरी ने बताया प्लान