home page

उत्तर प्रदेश में गाड़ियों पर लिखे है अगर ये शब्द तो कटेंगे चालान, योगी सरकार का सख्त आदेश

UP पुलिस: नोएडा पुलिस ने जाति और धर्म सूचक शब्दों से भरे वाहनों पर कार्रवाई की है। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस कार्रवाई का निर्देश दिया था।
 | 
If these words are written on vehicles in Uttar Pradesh, challan will be issued, strict order of Yogi government

Saral Kisan : रविवार को गौतमबुद्ध जिले की यातायात पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर एक हजार से अधिक वाहनों पर चालान काटे, जिसमें जाति और धर्म सूचक शब्द लिखे गए थे। नोएडा पुलिस ने इसकी सूचना दी है। वाहनों पर धर्म और जाति सूचक शब्द लिखना यातायात नियमों की अवहेलना है, पुलिस उपायुक्त (यातायात) अनिल कुमार यादव ने कहा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से आज जारी निर्देशों के अनुसार, वाहनों के मालिकों पर कार्रवाई की गई।

सीसे पर लगी काली फिल्म भी

उनका कहना था कि आज एक विशेष अभियान चलाकर ऐसे वाहनों के चालान काटे गए जिन पर जाति या धर्म का संकेत था। इसके अलावा, उन वाहनों पर भी कार्रवाई की गई जिनके सीसे पर क्रोधित प्रकृति के हनुमान जी की तस्वीर लगी हुई थी और काली फिल्म लगाई हुई थी।

2500 से 1000 रुपये के बीच कटे चालान

उनका कहना था कि नोएडा और ग्रोटर नोएडा में दस स्थानों पर अभियान चलाया गया था, जिसमें परी चौक, महर्षि आश्रम, किसान चौक, सेक्टर-18, सेक्टर-15 गोलचक्कर, सेक्टर-62 और रजनीगंधा चौराहे शामिल थे। इस दौरान, सीसे पर काली फिल्म लगाने वाले वाहनों का 2500 रुपये का चालान काटा गया, जबकि धर्म और जाति सूचक शब्द लिखे वाहनों का 1000 रुपये का चालान काटा गया, पुलिस उपायुक्त यादव ने बताया।

ये पढ़ें : MP के इस शहर में बिछाई जाएगी 132 केवी की अन्डरग्राउन्ड लाइन, शुरू हुआ प्रोजेक्ट

Latest News

Featured

You May Like