home page

Hyundai की ये कार इस साल मार्केट में करेगी वापसी, होने वाले हैं कई खास बदलााव

2024 Hyundai Sonata details in hindi : Hyundai की कारों को लोगों ने बहुत पसंद किया है, और हाल ही में खबर आई है कि कंपनी 2024 में फिर से एक कार बनाएगी. इस लेख में पूरी जानकारी मिलेगी।
 | 
This Hyundai car will return to the market this year, many special changes are going to happen

Saral Kisan : लग्जरी सेडान कारों को बाजार में बहुत पसंद किया जाता है, क्योंकि वे शानदार दिखने और विशिष्ट सुविधाओं से भरपूर हैं। इस हिस्से में हुंडई अपनी उत्कृष्ट सेडान सोनाटा को पुनः प्रदर्शित करने की तैयारी कर रहा है। हाल ही में, कंपनी ने अमेरिका में अपनी नई 2024 Hyundai Sonata की कीमतें घोषित की हैं। भारतीय करेंसी के अनुसार इसका मूल्य 24.18 लाख रुपये है। खबर के अनुसार, वैश्विक बाजार के बाद अब अक्टूबर 2024 तक भारत में आने की संभावना है। फिलहाल, कंपनी ने इसके बारे में बहुत कुछ नहीं बताया है।

हाई स्पीड के लिए एयरोडायनेमिक शेप

जानकारी के अनुसार 2024 Hyundai Sonata में 2.5 लीटर का इंजन मिलेगा। यह इंजन हाइब्रिड और टर्बो दोनों ऑप्शन के साथ आएगा। यह ऑल व्हील ड्राइव कार होगी, जिसमें सड़क पर हाई पावर के लिए चारों पहियों पर एक सामान पावर जनरेट होगी। यह कंपनी की फिलहाल इंडियन बाजार में मौजूद hyundai verna से एक कदम आगे होगी। इसका स्लीक N Line ट्रिम भी ऑफर किया जा सकता है, जिसमें पहले से स्लीक लाइटिंग और स्पोर्टी फ्रंट लुक होगा। इसके फ्रंट शेप को हाई स्पीड के लिए एयरोडायनेमिक शेप में बनाया गया है।

मिलेगा नया फ्रंट लुक

साउथ कोरियन कंपनी Hyundai ने अपनी हाई क्लास सेडान कार Sonata को सबसे पहले इंडिया में साल 2001 में लॉन्च किया था। बता दें इसके बाद साल 2005 में इसका नया अपडेट मॉडल पेश किया गया था। फिर साल 2009 में भी इसमें न्यू जनरेशन के हिसाब से चेंज किए गए थे। वहीं, साल 2015 में डिमांड की कमी के चलते इसे डिस्कंटीन्यू कर दिया गया। अब फिर इसे लॉन्च करने की तैयारी है। बाजार में इसे Honda Accord कंम्पीट करती है। कार में अलॉय व्हील और फ्रंट में हेडलाइट के ऊपर लंबी लाइट स्ट्रीप दी जाएगी।

डुअल LED प्रोजेक्टर हेडलाइट

नई Sonata मे 4 सिलेंडर हाई पावर इंजन मिलेगा। यह जानदार इंजन 8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ ऑफर किया जाएगा। कार में हाई बीम असिस्ट और क्रूज कंट्रोल का फीचर मिलेगा। यह कार डुअल ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, डुअल LED प्रोजेक्टर हेडलाइट और 12.3 इंच के डिस्प्ले ऑडियो के साथ आएगी। कार में एयरबैग, एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम मिलेगा। यह सेफ्टी फीचर्स कार को कंट्रोल करने और हादसों से बचाने में मदद करेंगे। कार में डुअल यूएसबी चार्जर मिलेगा।

ये पढ़ें : उत्तर प्रदेश में यहां बनेंगे 2 नए एक्सप्रेसवे, सीएम योगी ने अधिकारियों को जारी किए निर्देश

Latest News

Featured

You May Like