home page

बॉयफ्रेंड से चैट करने पर पति ने छीना मोबाइल, तो पत्नी ने सास-ससुर को पिटवाया

मुरादाबाद से एक पत्नी की बेवफाई का मामला सामने आया है। पीड़ित पति का आरोप है कि उसकी पत्नी Instagram पर अपने प्रेमी से आपत्तिजनक चैट करती थी और उसे ऐसा करते हुए उसने रंगे हाथों पकड़ लिया था।
 | 
Husband snatched mobile while chatting with boyfriend, then wife got mother-in-law and father-in-law beaten

Saral Kisan : मुरादाबाद से एक पत्नी की बेवफाई का मामला सामने आया है। पीड़ित पति का आरोप है कि उसकी पत्नी Instagram पर अपने प्रेमी से आपत्तिजनक चैट करती थी और उसे ऐसा करते हुए उसने रंगे हाथों पकड़ लिया था। इस मामले को दबाने के बजाए पत्नी ने अपने परिजनों से उसे पिटवा दिया। पीड़ित पति ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई है।

पत्नी को Instagram पर आपत्तिजनक चैट करते पकड़ा

यह मामला मझोला थाना क्षेत्र का है। पीड़ित युवक के पिता ने बताया कि 10 फरवरी 2023 को अमरोहा के गांव में रहने वाली एक लड़की से उनके बेटे की शादी हुई थी। शादी के कुछ दिन तक तो सबकुछ ठीक रहा। लेकिन उनकी बहू किसी दूसरे युवक से इंस्टाग्राम पर चैट करने लगी। जब उनके बेटे ने इसका विरोध किया तो उसने घर में झगड़ा शुरू कर दिया। उन्होंने भी अपनी बहू को समझाया लेकिन वह नहीं मानी और लगातार युवक से बातें करती रही।

युवती ने लगाया दहेज प्रताड़ना का आरोप

इसके बाद उसके मायके वाले आए और बहू को अपने घर वापस ले गए। बात तब बढ़ी जब 8 सितंबर को करीब 12 बजे बहू के परिजनों ने घर में उसके पति समेत उसके माता-पिता की घर में घुसकर पिटाई कर दी और धमकी दी। इसके बाद पीड़ित पक्ष ने थाना मझोला में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने धारा 352, 323, 504, 506, 354 के तहत दर्ज किया है। वहीं, लड़की पक्ष ने भी ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगा दिया है।

ये पढ़ें : दिल्ली-NCR वालों को मिलीं बड़ी सौगात, एनएच-48 पर मानेसर एलिवेटेड एक्सप्रेसवे का कार्य अब होगा जल्द शुरू

Latest News

Featured

You May Like