home page

बिहार में 35.5 किमी नए जेपी गंगा पथ निर्माण के लिए हुडको देगा 6820 करोड़ लोन, 17 किलोमीटर का हिस्सा होगा एलिवेटेड

Bihar News :बिहार सरकार राज्य में इन्फ्रास्ट्रक्चर को काफी बढ़ावा दे रही है। केंद्र सरकार के साथ गठबंधन होने के बाद बिहार में एक साथ कई परियोजनाएं चलाई जा रही है। इससे राज्य विकास की तर्ज पर काफी आगे बढ़ रहा है। अब बिहार सरकार हुड़को से लोन लेकर एक कई रोड तथा ओवरब्रिज बनाने जा रही है।

 | 
बिहार में 35.5 किमी नए जेपी गंगा पथ निर्माण के लिए हुडको देगा 6820 करोड़ लोन, 17 किलोमीटर का हिस्सा होगा एलिवेटेड

JP Ganga Path : बिहार में जेपी दीघा ब्रिज से कोइलवर ब्रिज तक 35.5 किलोमीटर गंगा पथ बनाने के लिए हुडको को लोन देने को तैयार है, जिसमें से 17 किलोमीटर एलिवेटेड होगा। 18.5 किलोमीटर नदी किनारे बांध पर इसका निर्माण होगा। 35.5 किलोमीटर के इस हिस्से के निर्माण पर कुल 7577 करोड़ रुपये खर्च होंगे, जिसमें से हुडको ने 90 फीसदी राशि यानी 6820 करोड़ रुपये लोन देने पर सहमति जताई है। 

लोन की अवधि 15 साल , जरूरत पड़ने पर इसे बढ़ाया जाएगा

हुडको ने सहमति पत्र बिहार राज्य सड़क विकास निगम के एमडी को भेज दिया है। जेपी गंगा ने दीघा से नए कोइलवर पुल तक प्रस्तावित किया है।  हुडको के क्षेत्रीय मुख्य सीजीएम केके चौहान ने बिहार राज्य सड़क विकास निगम के एमडी कपिल अशोक को बताया है कि हुडको 23 जुलाई को पथ निर्माण विभाग के साथ हुई बातचीत के अनुसार लोन देने को तैयार है। लोन की अवधि बेहद खास ब्याज दर पर 15 साल तक होगी।  जरूरत पड़ने पर ऋण चुकौती अवधि को 20 वर्ष तक बढ़ाया जा सकता है।

दीघा से शेरपुर तक एलिवेटेड रोड बनाया जाएगा। शेरपुर से पहले छितनावां में पटना की ओर से चढ़ने के लिए फोर लेन कनेक्टिविटी भी दी जाएगी। निर्माणाधीन दीघा-दीदारगंज जेपी गंगा पथ 4 लेन सड़क परियोजना की कुल लागत 3390 करोड़ रुपये है, जिसमें राज्य सरकार ने हुडको से 2000 करोड़ रुपये का ऋण लिया है। शेष राशि राज्य सरकार की है। जेपी गंगा पथ से दीघा सेतु, गांधी सेतु और कच्ची दरगाह बिदुपुर सेतु जुड़ रहे हैं। नया कोइलवर पुल, शेरपुर-दिघवारा 6 लेन पुल और नया दीघा पुल भी दीघा-कोइलवर जेपी सेतु से जुड़ेगा।

Latest News

Featured

You May Like