यूपी के बिना कैसे चलेगा बांग्लादेश का चूल्हा, अगर ऐसा रहा तो बिगड़ सकते है हालात
Bangladesh Latest News : बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद अगर हालात यही बने रहते हैं, तो आने वाले दिनों में बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। क्योंकि आने वाले दिनों में बांग्लादेश ऐसी हालत में पहुंच जाएगा कि घरों में चूल्हा जलाने में भी दिक्कत आने लगेगी। इसके साथ-साथ घर बनाने या फिर अन्य सरकारी कामों में भी समस्या का सामना करना पड़ेगा। बांग्लादेश को नुकसान होने के कारण भारत को भी बड़ा नुकसान उठाना पड़ेगा।
क्योंकि भारत से कई तरह का छोटा बड़ा सामान बांग्लादेश को निर्यात किया जाता है। भारत के उत्तर प्रदेश राज्य से सीमेंट, चावल, एग्रीकल्चर प्रोडक्ट्स, चमड़ा आदि से लेकर बहुत छोटे बड़े सामान निर्यात किए जाते हैं। इसके साथ-साथ इंजीनियरिंग में प्रयोग होने वाले सामान से लेकर सोडा एस की सप्लाई तक बांग्लादेश में की जाती है। वहीं बांग्लादेश में जाने वाला करीबन 700 करोड़ का सामान तख्तापलट होने के कारण बॉर्डर पर अटका पड़ा है।
बांग्लादेश में तख्तापलट होने के कारण भारत के साथ-साथ दुनिया भर के कई देशों में चिंता का माहौल बना हुआ है। वहीं बांग्लादेश के लिए पॉजिटिव खबर यह आई है कि मोहम्मद यूनुस नोबेल पुरस्कार विजेता ने बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के लिए प्रमुख के रूप में शपथ ले ली है। भारत ने भी बांग्लादेश की तरफ आर्मी के रूप में मदद का हाथ बढ़ाया है। लेकिन अभी भी हालात काबू में नहीं है।
भारत के लिए तनाव की बात
भारत और बांग्लादेश के बीच दो तरफ व्यापार किया जाता है। क्योंकि बांग्लादेश अगर भारत से सामान लेता है, तो बदले में उसकी कीमत अदा करता है। लेकिन बांग्लादेश में हुए तख्ता पलट के बाद सब कुछ अटक गया है और सामान बॉर्डर पर अटका पड़ा है। भारत की ओर से बांग्लादेश में 6000 से ज्यादा कमोडिटी एक्सपोर्ट होते हैं। इसमें से मसाले, कुकिंग ऑयल, सूती और अन्य कपड़े, गेहूं, सब्जियां, चीनी, फल आदि भी शामिल किया गया है और अब ये सारा सामान बॉर्डर पर अटक जाने के कारण भारतीय व्यापारियों को करोड़ों रुपए का नुकसान हो रहा है।