Delhi Railway : दिल्ली में कुल कितने रेलवे स्टेशन है?
Railway Facts : भारत में वैसे तो कई रेलवे स्टेशन है लेकिन क्या आपको पता है कि दिल्ली में कुल कितने रेलवे स्टेशन हSaral Kisan : दिल्ली में कुल कितने रेलवे स्टेशन (railway station) हैं? ये सवाल अगर किसी से पूछा जाए तो क्या जवाब मिलेगा? ज्यादातर लोगों को दिल्ली के सिर्फ 5-6 रेलवे स्टेशनों के बारे में पता होगा. अगर थोड़ा बढ़ाकर भी बोलें, तो 10 से ज्यादा बहुत मुश्किल होगा. लेकिन क्या हो अगर हम आपको बताएं कि दिल्ली में छोटे-बड़े मिलाकर कुल 46 रेलवे स्टेशन हैं. जी हां, दिल्ली की सीमा क्षेत्र(Delhi border area) में इतने ही रेलवे स्टेशन हैं. हालांकि, ज्यादातर ट्रेनें कुछ चुनिंदा रेलवे स्टेशनों से ही चलती हैं. आइए आपको दिल्ली के बारे में ये खास जानकारी देते हैं.
दिल्ली में छोटे-बड़े मिलाकर कुल 46 रेलवे स्टेशन हैं. इन्हें 3 अलग-अलग कैटेगरी में बांटा गया है. जिनमें A1 कैटेगरी में चार रेलवे स्टेशन, A कैटेगरी में 4 रेलवे स्टेशन और 38 रेलवे स्टेशन माइनर कैटेगरी में आते हैं.
किस कैटेगरी में कौन सा रेलवे स्टेशन
A1
आनंद विहार टर्मिनल
दिल्ली जंक्शन
हज़रत निज़ामुद्दीन
नई दिल्ली
A
आदर्श नगर
दिल्ली छावनी
दिल्ली सराय रोहिल्ला
दिल्ली शाहदरा
Minor
आजादपुर
बादली
बिजवासन
बरार स्क्वायर
चाणक्यपुरी
दयाबस्ती
दिल्ली इंद्रपुरी
दिल्ली किशनगंज
दिल्ली सफदरजंग
घेवरा
गोकुलपुरी सबोली हॉल्ट
होलंबी कलां
खेड़ा कलां
कीर्ति नगर
लाजपत नगर
लोधी कॉलोनी
मंडावली-चंदर विहार
मंगोलपुरी
मुंडका
नांगलोई
नारायणा विहार
नरेला
ओखला
पालम
पटेल नगर
प्रगति मैदान
सदर बाजार
सरदार पटेल मार्ग
सरोजिनी नगर
सेवा नगर
शाहाबाद मोहम्मदपुर
शकूरबस्ती
शिवाजी ब्रिज
सब्जीमंडी
तिलक ब्रिज
तुगलकाबाद
विवेकानन्द पुरी
विवेक विहार
ये पढ़ें : उत्तर प्रदेश में बदलेगा स्कूलों में पढ़ाई का ढांचा, अब बच्चे बनेगें स्मार्ट