AC की उम्र कितनी होती है? यदि इस्तेमाल करेंगे ये कुछ टिप्स तो 10 साल भी नहीं होगी ख़राब
AC : आजकल बढ़ती हुई गर्मी में आजकल ज्यादातर लोग अपने घरों में AC का इस्तेमाल करते हैं. परंतु क्या आपको पता है कि एक एयर कंडीशनर को कितने साल तक चलाया जा सकता है. कई बार यह चीज रखरखाव, इस्तेमाल करने की टाइमिंग और पर्यावरण स्थितियों पर निर्भर करती है. आमतौर पर एक एयर कंडीशनर को 7 से 10 साल के बीच चलाया जा सकता है.
परंतु यह तभी संभव हो सकता है जब एयर कंडीशनर का रखरखाव व्यवस्थित ढंग से किया गया हो. कुछ AC ब्रांड के मुताबिक भी, चलने पर डिपेंड करती है. अगर एयर कंडीशनर का रखरखाव सही तरीके से ना किया जाए तो 2 से 3 सालों में ही कबाड़ हो जाती है. कुछ कंपनियां एयर कंडीशनर के पार्ट बनाने के लिए हैवी कॉपर का इस्तेमाल करती है वहीं कुछ कंपनी हल्के को पर का भी इस्तेमाल करती है. यह एक साधारण बात है कि जिस कंपनी का मटेरियल हल्का होगा उसका एयर कंडीशनर जल्दी खराब होता है.
समय-समय पर एयर कंडीशनर के फिल्टर को साफ करना, कॉइल की सफाई और समय-समय पर सर्विस करवाने जैसी चीज एयर कंडीशनर की उम्र को बढ़ा देती है. ज्यादा इस्तेमाल करने पर एयर कंडीशनर जल्दी खराब हो जाता है. पूरे दिन की बजाय इसको थोड़े समय चलाना चाहिए.
एसी की उम्र कैसे बढ़ाएं
- एयर कंडीशनर की समय-समय पर सर्विस करवानी चाहिए ताकि यह सही तरीके से अपना काम करता रहे.
- एयर कंडीशनर को हमेशा कम तापमान पर चलने से बचना चाहिए. आमतौर पर 24 से 26 डिग्री सेल्सियस तापमान सही माना जाता है. इसलिए हमेशा इसी तापमान पर चलाएं.
- हर 15 दिन में फिल्टर की सफाई करनी चाहिए. उनको अच्छे तरीके से धोकर फिर सुख कर लगाने चाहिए ताकि एयर कंडीशनर सही ढंग से कार्य करता रहे.
- एयर कंडीशनर लगे कमरे की खिड़की और दरवाजों को अच्छे तरीके से बंद रखें ताकि बाहर की हवा अंदर ना आए जिससे एयर कंडीशनर को ज्यादा मेहनत ना करनी पड़े.