home page

आम Delhi Metro से कितनी अलग है नमो भारत रैपिड रेल, किराया व खास सुविधा करे चेक

Delhi Metro :आपको बता दें कि देश के नागरिकों के लिए अब एक नया अध्याय शुरू हुआ है। वास्तव में, "नमो भारत" नामक रैपिड रेल अब पटरियों पर चलना शुरू हो गया है। यही कारण है कि रैपिड रेल दिल्ली मेट्रो से कितनी अलग है, जो नीचे खबर में बताया जाएगा। 
 
 | 
How different is the rapid rail named "Namo Bharat" from the common Delhi Metro, check fares and special facilities.

Delhi Metro : पब्लिक ट्रांसपोर्ट ने देश की जनता के लिए एक नया अध्याय शुरू किया है। अब "नमो भारत" नामक रैपिड रेल पटरियों पर दौड़ना शुरू हो गया है। अब रैपिड रेल से अंतरराज्यीय यात्रा बहुत सुविधाजनक और कम वक्त में की जा सकती है। दिल्ली-मेरठ कॉरिडोर पर रैपिड रेल का पहला सेक्शन भी शुरू हो गया है। ऐसे में लोग अभी भी टिकट की स्पीड, कीमत और अन्य महत्वपूर्ण विशेषताओं को नहीं जानते। यह दिल्ली मेट्रो से भी बहुत अलग है। इसलिए, इसके बारे में जानते हैं.

ये भी पढ़ें - UP सरकार का बड़ा फैसला, सरकारी कर्मचारियों को एक गलती की नहीं मिलेगी 2 बार सजा, ज्यादा जानिए 

कितना है किराया?

रैपिड रेल के लिए 20-50 रुपये का किराया स्टैंडर्ड कोच के लिए रखा गया है. वहीं 40-100 रुपये का किराया प्रीमियम कोच के लिए रखा गया है. 

पेमेंट की कैसी है सुविधा?

रैपिड रेल के स्टेशन पर टिकट वेंडिग मशीन पर यूपीआई पेमेंट की सुविधा भी लोगों को मिलेगी. इसके साथ ही स्मार्ट कार्ड, टॉप-अप वॉलेट, QR आधारित टिकट और नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड की सुविधा भी मिलेगी.

रैपिड रेल का डिजाइन कैसा है?

रैपिड रेल में कुल 6 कोच होंगे. इसमें 4 स्टैंडर्ड कोच होंगे. इसके साथ ही 1 कोच महिलाओं के लिए रिजर्व रखा गया है. वहीं 1 प्रीमियम कोच होगा. 1061 पैसेंजर प्रत्येक ट्रैन में खड़े हो सकते हैं. प्रत्येक ट्रेन में 407 सीट होंगी. इस ट्रेन के प्रीमियम कोच में रिक्लाइनिंग सीट, एक्स्ट्रा फुट स्पेस और स्पेशल लॉन्ज की सुविधा भी मिलेगी.

ये भी पढ़ें - 

रेल के क्या-क्या फीचर्स हैं?

इस ट्रेन में लोगों को कुछ खास फीचर्स भी मिलेंगे. ट्रेन में वाई-फाई मिलेगा और प्रत्येक सीट के लिए चार्जिंग प्वॉइंट मिलेगा. साथ ही डायनेमिक रूट मैप डिस्प्ले होगी. पब्लिक अमाउंसमेंट और डिस्प्ले सिस्टम होगा. वहीं व्हीलचेयर का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए अलग स्पेस होगा. इमरजेंसी अलार्म सिस्टम भी मौजूद रहेगा, जिससे यात्री ड्राइवर से सीधे इंटरकॉम के जरिए बात कर पाएगा.

रेल की कीतनी है स्पीड?

नमो भारत की टॉप स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटा है.

क्या होगी टाइमिंग?

21 अक्टूबर से ट्रेन पटरियों पर दौड़ना शुरू हो गई है. शुरुआत में 15 मिनट के अंतराल में ट्रेन सुबह 6 बजे से रात के 11 बजे तक सेवा में रहेगी.

Latest News

Featured

You May Like