home page

Haryana : हिसार एयरपोर्ट को केंद्र सरकार से मिले 1811 करोड़ रुपए, जल्द ही शुरू होगी उड़ानें

राष्ट्रीय औद्योगिक गलियारा विकास निगम की तरफ से हरियाणा सरकार को केंद्र सरकार की इक्विटी के तौर पर 1811 करोड रुपए दिए गए हैं. विश्व बाजार में हरियाणा का पहला महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट एक अलग पहचान बनाएगा.
 | 
Haryana : हिसार एयरपोर्ट को केंद्र सरकार से मिले 1811 करोड़ रुपए, जल्द ही शुरू होगी उड़ानें

Hisar News : हिसार एयरपोर्ट के निर्माण के लिए तैयारियां जोरों पर चल रही है. केंद्र सरकार की तरफ से 1181 करोड रुपए जारी किए गए. बता दें कि एयरपोर्ट के तीन फेज के कार्यों में से दो फेज का कार्य पूरा हो चुका है. जल्द ही इस एयरपोर्ट पर उड़ानें शुरू कर दी जाएगी. 2988 एकड़ जमीन पर इंटीग्रेटेड मार्केटिंग कलेक्टर का निर्माण किया जाएगा. इसके अलावा 13011 जमीन पर वर्ल्ड पार्ट, मेगा कार्गो पोर्ट स्थापित होगा. एक बैठक को संबोधित करने के दौरान नागरिक उड्डयन मंत्री डॉ कमल गुप्ता द्वारा यह जानकारियां दी गई.

7200 एकड़ जमीन पर एयरपोर्ट निर्माण

डॉ कमल गुप्ता ने जानकारी दी की, इंटीग्रेटेड मार्केटिंग क्लस्टर विशुद्ध रूप से डिफेंस और एयरोस्पेस केंद्रित होगा. इसमें विश्व की बड़ी कंपनियों को उद्योग लगाने के लिए आमंत्रित किया जाएगा. हरियाणा सरकार दिया गया प्रस्ताव राष्ट्रीय औद्योगिक गलियारा विकास निगम ने स्वीकार कर लिया है. राष्ट्रीय औद्योगिक गलियारा विकास निगम की तरफ से हरियाणा सरकार को केंद्र सरकार की इक्विटी के तौर पर 1811 करोड रुपए दिए गए हैं. विश्व बाजार में हरियाणा का पहला महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट एक अलग पहचान बनाएगा. आगामी 30 सालों की कार्य योजनाओं को लेकर तैयारी कर दी गई है. हिसार जिले में 7200 एकड़ जमीन पर एयरपोर्ट का निर्माण कार्य जारी है.

माल भेजने और लाने की सुविधा

डॉ कमल गुप्ता ने बताया कि, अमेरिका की ट्रेड एंड डेवलपमेंट एजेंसी इंटीग्रेटेड एविएशन हब बनाने के लिए तकनीक और आर्थिक मदद करेगी. जिसके चलते एयरपोर्ट पर माल भेजने और लाने की सुविधाओं में इजाफा होगा. दो फेज का कार्य अभी पूरा हो चुका है और तीसरे फेज का कार्य जारी है. 

एयरपोर्ट के प्रोटोकॉल अधिकारी सत्यपाल आर्य ने जानकारी दी की, ट्रैफिक कंट्रोल के लिए एटीसी टावर की बिल्डिंग, 10000 फीट की हवाई पट्टी, लिंक टैक्सी, रात्रि सुविधा के लिए कैट आई, बरसाती ड्रोन, फ्यूल रूम, जहाज खड़ा करने के लिए जगह, इत्यादि कई चीजों का निर्माण कार्य है पूरा हो चुका है. पुराने टर्मिनल का विस्तार करके 150 लोगों की क्षमता का बना दिया गया है.

Latest News

Featured

You May Like