home page

High Speed Train: रेल मंत्री ने किया ऐलान 6 महीने में दौड़ेगी हाई स्पीड ट्रेन

 | 
High Speed ​​Train: Railway Minister announced that high speed train will run in 6 months

नई दिल्ली. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि अगले छह महीने में अहमदाबाद से साणंद तक हाई स्पीड ट्रेन चलने लगेगी। यहां सेमीकंडक्टर कंपनी माइक्रॉन के संयंत्र की आधारशिला रखने के लिए आयोजित कार्यक्रम में वैष्णव ने कहा कि वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन भी साणंद में रुकेगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि साणंद से अहमदाबाद के बीच एक विश्वस्तरीय रेल सेवा शुरू होगी। अगले छह महीने में सुपर स्पीड ट्रेन शुरू हो जाएगी।

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जामनगर-अहमदाबाद वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। वैष्णव ने सेमीकंडक्टरों की मांग को अगले कुछ सालों में पांच लाख करोड़ रुपये तक बढ़ाने का अनुमान लगाया। वैष्णव संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री भी हैं।

टाटा प्रोजेक्ट्स से सौदा

भारत के सेमीकंडक्टरों के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लक्ष्य देश का भविष्य बनाना है। गुजरात ने सेमीकंडक्टर के मामले में देश में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। जून में, माइक्रोन ने परीक्षण संयंत्र और सेमीकंडक्टर असेंबली (तैयार करने वाली) को गुजरात में स्थापित करने की घोषणा की थी। कुल मिलाकर, इसमें 2.75 अरब डॉलर (22,540 करोड़ रुपये) का निवेश होगा। टाटा प्रोजेक्ट्स के साथ कंपनी ने साणंद में एक नई असेंबली और परीक्षण संयंत्र का चरणबद्ध निर्माण करने का अनुबंध किया है।

वंदे भारत, अहमदाबाद-जामनगर

गुजरात को एक अतिरिक्त वंदे भारत ट्रेन भी मिलेगी। अहमदाबाद से जामनगर तक ये ट्रेन चलेगी। 24 सितंबर को गुजरात की तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू होगी। वंदे भारत एक्सप्रेस मंगलवार को छोड़कर हफ्ते में छह दिन चलेगी. यह सुबह 5:30 बजे जामनगर से रवाना होगा और सुबह 10:10 बजे साबरमती पहुंचेगी, राजकोट, वांकानेर, सुरेंद्रनगर और वीरमगाम होते हुए। इस ट्रेन से अहमदाबाद चार से साढ़े चार घंटे में पहुंच सकते हैं।

ये पढ़ें : Country without capital : एक ऐसा देश, नहीं हैं जिसकी कोई राजधानी, जानिए कारण

Latest News

Featured

You May Like