यहां मात्र 5000 रुपए में बन जाएगी 50 हजार वाली डिजाइनर ड्रेस, ऐसे करें शॉपिंग
इंदौर के निहालपुरा मार्केट में होलसेल फैब्रिक वाली गली है, जहां कम कीमतों में डिजाइनर ड्रेसेस के फैब्रिक मिलते हैं, जो सूरत से मंगवाए जाते हैं। इनका दाम मात्र ₹200 से ₹300 मीटर होता है। यहां केवल फोटो दिखाकर मनपसंद फैब्रिक खरीद सकते हैं। फैब्रिक खरीदने के बाद अपने टेलर से बहुत ही कम कीमतों में अपनी मनपसंद डिजाइन की ड्रेस बनवा सकते हैं।
Indore: डिजाइनर लहंगा और ड्रेसेस इन दिनों बहुत ट्रेंड में हैं, लेकिन कई बार उनके दाम ज्यादा होने के कारण महिलाओं का सपना अधूरा रह जाता है। लेकिन अगर आप इंदौर में रहती हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। आप सुन्दर और महंगी दिखने वाली डिजाइनर ड्रेस बहुत ही कम कीमत में बनवा सकती हैं।
जी हां, इंदौर के निहालपुरा मार्केट में होलसेल फैब्रिक वाली गली है, जहां कम कीमतों में डिजाइनर ड्रेसेस के फैब्रिक मिलते हैं, जो सूरत से मंगवाए जाते हैं। इनका दाम मात्र ₹200 से ₹300 मीटर होता है। यहां केवल फोटो दिखाकर मनपसंद फैब्रिक खरीद सकते हैं। फैब्रिक खरीदने के बाद अपने टेलर से बहुत ही कम कीमतों में अपनी मनपसंद डिजाइन की ड्रेस बनवा सकते हैं।
त्यौहारों पर लगती है भीड़
खास बात यह है कि जो डिजाइनर ड्रेस बूटिक पर 50,000 के करीब मिलती है, वही ड्रेस आप अपनी फिटिंग के हिसाब से इन फैब्रिक के जरिए 5000 रुपए में बनवा सकते हैं। इस मार्केट के एक दुकानदार ने बताया कि समय-समय पर राखी और दीवाली जैसे त्यौहार के दिनों में यहां सेल भी लगती है। फैब्रिक सस्ते होने के साथ-साथ चिकनकारी, नेट, बनारसी जैसे तमाम फैब्रिक ट्रेंडिंग, रंग और डिजाइन में उपलब्ध हैं। यही एक कारण है कि शहर की महिलाएं यहां से सस्ता फैब्रिक और प्लेन साड़ियां खरीदकर उन पर डिजाइनर काम करवाती हैं जो रीजनेबल रेट में क्लासी लुक देती हैं।
ये पढ़ें : उत्तर प्रदेश के इस जिले की जमीन पर लगाए जायेंगे 17 सोलर प्लांट, मिला सबसे ज्यादा सोलर रेडिएशन