home page

उत्तर प्रदेश में 2 दिन होगी भारी बारिश, इन इलाकों में बने बाढ़ जैसे हालात

आकाशीय बिजली गिरने से जौनपुर और गाजीपुर में दो-दो लोगों की मौत हो गई और बलिया में 1, मुरादाबाद में मकान गिरने की वजह से दो लोगों की मौत हो गई.
 | 
उत्तर प्रदेश में 2 दिन होगी भारी बारिश, इन इलाकों में बने बाढ़ जैसे हालात

UP News : उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में शनिवार और रविवार को दो दिनों तक बारिश का दो और जारी रहा. जिसकी वजह से प्रदेश में नदियों का जलस्तर बढ़ने लगा है. कहीं-कहीं तो बाढ़ जैसे हालात बनने की और है. उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि राज्य में कई अलग-अलग स्थान पर सोमवार को बारिश हो सकती है.

आने वाली 9 और 10 जुलाई को राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश दर्ज की जा सकती है. पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 28 सेंटीमीटर बारिश बस्ती में दर्ज की गई. श्रावस्ती जिले में राप्ती नदी खतरे के निशान से 190 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है. नेपाल के पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश और प्रदेश के कई हिस्सों में हो रही बारिश के कारण राप्ती नदी का जलस्तर बढ़ गया और कई गावों में पानी घुस गया है.

बता दें कि जब से मानसून उत्तर प्रदेश में पहुंचा है कई इलाकों में अच्छी बारिश होने के कारण किसान और आम जनता जहां खुश नजर आ रहे हैं वहीं कई इलाकों में ज्यादा बारिश होने के कारण उन लोगों की परेशानियां बढ़ गई है. बारिश और बिजली गिरने के कारण उत्तर प्रदेश में जनहानि भी देखने को मिल रही है. आकाशीय बिजली गिरने से जौनपुर और गाजीपुर में दो-दो लोगों की मौत हो गई और बलिया में 1, मुरादाबाद में मकान गिरने की वजह से दो लोगों की मौत हो गई.

सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार एक्टिव

हो रही ज्यादा बारिश के कारण उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार एक्टिव नजर आ रहें हैं. उन्होंने बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत कार्य में तेजी लाने के लिए और पीड़ितों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद रेस्क्यू अभियान तेज कर दिया गया है और बाढ़ में फंसे हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा जा रहा है.

उधर कानपुर में हुई बारिश के बाद लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. यहां शनिवार और रविवार को रुक-रुक कर बारिश होती रही जो खेती के लिए सबसे बेहतर मानी जाती है उसी को देखते हुए किसान लगातार खुश नजर आ रहे हैं.

Latest News

Featured

You May Like