home page

कानपुर में भीषण गर्मी से हेड कांस्टेबल की मौत, 3 दिन की छुट्टी लेकर जा रहा था घर

कानपुर में एक हेड कांस्टेबल गर्मी के कारण बेहोश होकर गिर गया. तुरंत वहां से अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर उसने दम तोड़ दिया.
 | 
कानपुर में भीषण गर्मी से हेड कांस्टेबल की मौत, 3 दिन की छुट्टी लेकर जा रहा था घर
Kanpur News : उत्तर प्रदेश के कानपुर में भीषण गर्मी के चलते तैनात एक हेड कांस्टेबल की गर्मी के कारण चक्कर आकर गिरने से मौत हो गई. कानपुर जिला इन दिनों भीषण हीट वेव की चपेट में है. प्रदेश में इस तरह के कई मामले देखने को मिल रहे हैं जहां लोग गर्मी की चपेट में चक्कर खाकर सड़क गिरे हों. 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, हेड कांस्टेबल ब्रजकिशोर सिंह झांसी के रहने वाले हैं. वह तीन दिन की छुट्टी लेकर मंगलवार की सुबह अपने घर की तरफ रवाना हुए थे. झांसी स्टेशन में दाखिल होने ही वाले थे कि चक्कर खाकर वह जमीन पर गिर पड़े. दूसरी तरफ तैनात दरोगा उनके पास आए और उनका वीडियो बनाने लगे.

चक्कर आने के बाद हेड कांस्टेबल ब्रिज किशोर को एक प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गया. अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. तैनात दूसरे दरोगा के वीडियो बनाने से मौके पर मौजूद भीड़ ने इसका विरोध किया. इसके बाद दरोगा ने वीडियो बनाना बंद कर दिया और सिपाही को अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी.

शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया

कानपुर पुलिस के एसपी मोहसिन खान ने बताया कि, इलाज के दौरान हेड कांस्टेबल ब्रजकिशोर की मौत हो गई. उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है. प्रारंभिक जांच में ऐसा लग रहा है कि उनकी मौत भीषण पड़ रही गर्मी में हीट स्ट्रोक की वजह से हुई है. इसके अलावा तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा.

Latest News

Featured

You May Like