home page

10 भैंसों से शुरू किया बिजनेस, किसान अब कमा रहा 1 लाख रुपए महीना

20 साल पहले, नांदेड़ जिले के हिमायतनगर तहसील के बोरगाडी गांव के किसान हनमंतु गोपुवाड ने एक भैंस खरीदकर दूध उत्पादन शुरू किया था। आज हनमंतु गोपुवाड के पास दस भैंस हैं।
 | 
Started business with 10 buffaloes, farmer is now earning Rs 1 lakh per month

Saral Kisan - 20 साल पहले, नांदेड़ जिले के हिमायतनगर तहसील के बोरगाडी गांव के किसान हनमंतु गोपुवाड ने एक भैंस खरीदकर दूध उत्पादन शुरू किया था। आज हनमंतु गोपुवाड के पास दस भैंस हैं। इन सभी दस भैंसों में से छह अभी भी दूध दे रही हैं। इन भैंसों को सुबह और शाम दो बार में 50 लीटर दूध मिलता है। इस दूध का 60 रुपये लीटर के हिसाब से बेचा जाता हैं। गांव के पास स्थित हिमायतनगर शहर में वे इसे ले जाते हैं और उसे वहाँ बेचते हैं। उन्हें इससे प्रतिदिन 2500 से 3000 रुपये की आय होती है। खर्च काटने के बाद उन्हें प्रति महीने लगभग 1 लाख रुपये की कमाई होती है। इस आय से उनके परिवार चलते हैं।

हनमंतु गोपुवाड ने इस दूध कारोबार से पांच एकड़ खेत भी खरीद लिए हैं। हनुमंतु गोपुवाड ने कहा कि सब कुछ दूध से चलता है और किसानों को खेती के साथ-साथ दूध का कारोबार भी करना चाहिए। 

डेयरी व्यवसाय से अच्छी कमाई 

ज्ञात है कि हनुमंतु गोपुवाड ने दूसरे के खेत में काम करते हुए एक भैंस खरीदकर गांव में दूध का व्यापार शुरू किया। उनसे प्रेरित होकर गांव में कई लोगों ने दूध का कारोबार शुरू किया। युवा किसान भी इस दूध कारोबार में शामिल हैं। हनुमंतु गोपुवाड के दूध उत्पादन को देखते हुए गांव के हर किसान दूध उत्पादन में लगे हुए हैं। यह युवा शेनेवाड आज भी दूध के व्यवसाय से लाखों रुपये कमा रहा है।

ये पढ़ें : Electric Car में रेंज की टेंशन खत्म, ऐसी बैटरी जो 10 मिनट के चार्ज में देगी 400 किलोमीटर की रेंज

 


 

Latest News

Featured

You May Like