हरियाणा का पहला इंटीग्रेटेड एयरपोर्ट का काम हुआ पूरा, अगस्त महीने से उड़ेगी फ्लाइट
Hisar Airport : हरियाणा में पहला इंटीग्रेटेड एयरपोर्ट हिसार में बनाया जा रहा है। इस एयरपोर्ट से यात्री विमान और कार्गो विमान उड़ेंगे। इस एयरपोर्ट को बनाने के दो चरणों का काम लगभग पूरा हो चुका है। एक चरण अभी बाकी है। एयरपोर्ट पर जरूरी पैरामीटर बनाई जा चुके हैं।
Haryana News : हरियाणा में पहला इंटीग्रेटेड एयरपोर्ट हिसार में बनाया जा रहा है। इस एयरपोर्ट से यात्री विमान और कार्गो विमान उड़ेंगे। इस एयरपोर्ट को बनाने के दो चरणों का काम लगभग पूरा हो चुका है। एक चरण अभी बाकी है। एयरपोर्ट पर जरूरी पैरामीटर बनाई जा चुके हैं। जैसे रनवे, कैट आई, एटीसी, लिंक टैक्सी, फ्यूल रूम जैसे पैरामीटर का काम करीबन पूरा हो चुका है। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी 20 जून को हिसार एयरपोर्ट सहित लगभग सभी कामों का उद्घाटन करने वाले हैं।
इतना लंबा होगा रनवे
एयरपोर्ट के लिए करीबन 10000 फीट लंबा रनवे तैयार किया जा चुका है, इसके साथ ही हिसार एयरपोर्ट में हरियाणा एयरपोर्ट डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के अध्यक्ष का ऑफिस भी बनाया जा चुका है। एटीसी टावर भी बन चुका है। प्लानों में फ्यूल टैंक भरने के लिए भी सिस्टम तैयार हो चुका है। एटीसी बिल्डिंग में एयरपोर्ट के सीईओ का भी ऑफिस बनाया गया है।
नई टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण
एयरपोर्ट में एक नई टर्मिनल बिल्डिंग बनाई जाएगी। जिसका दायरा करीबन 37970 वर्ग मीटर होगा। इसमें तीन एयरोब्रिज और चार पैकेज क्लेम बेल्ट लगाएं जाएंगे। इस बिल्डिंग को बनाने के लिए दिसंबर 2023 में प्लान बनाया गया था। इस पर होने वाले 503.71 करोड़ के खर्च के बाद इस बिल्डिंग को बनाने के लिए आवेदन मांगे गए हैं। आने वाले अगस्त महीने तक इस बिल्डिंग का काम शुरू होने का अनुमान है।
कब शुरू होगी फ्लाइट
अगस्त तक शुरू होगी फ्लाइट हिसार एयरपोर्ट से आने वाले अगस्त महीने तक फ्लाइट उड़ने का अनुमान लगाया जा रहा है। सरकार आने वाले विधानसभा चुनाव से पहले इस हवाई अड्डे को ऑपरेशनल करना चाहती है। हरियाणा में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। हिसार एयरपोर्ट की शुरुआत में चंडीगढ़, दिल्ली, जम्मू, अहमदाबाद, जयपुर और कल्लू रोड पर फ्लाइट्स होंगे।