home page

Haryana News : बिना मंजूरी के कालका से पीजीआई तक चली सरकारी इलेक्ट्रिक बस, चंडीगढ़ एटीएस ने चालान के साथ की बस जब्त

रविवार शाम को करीबन 7 बजे हरियाणा की बस को पकड़ लिया और चालान काटने के साथ जब्त भी कर लिया गया। इसके चलते हरियाणा और चंडीगढ़ के कर्मचारियों में हलचल मच गई और बस को सेक्टर 17 के थाने में खड़ा कर दिया गया। 

 | 
बिना मंजूरी के कालका से पीजीआई तक चली सरकारी इलेक्ट्रिक बस, चंडीगढ़ एटीएस ने चालान के साथ की बस जब्त 

Chandigarh News : हरियाणा और चंडीगढ़ के एक लोकल रूट पर बस चलाने के लिए आमने-सामने आ गए हैं। चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट पॉलिसी के मुताबिक सीटीयू के अलावा शहर में लोकल रूट पर कोई बस नहीं चल सकती है। परंतु हरियाणा ने जबरन कालका से पीजीआई तक की बस चला दी है। 

वहीं रविवार शाम को करीबन 7 बजे हरियाणा की बस को पकड़ लिया और चालान काटने के साथ जब्त भी कर लिया गया। इसके चलते हरियाणा और चंडीगढ़ के कर्मचारियों में हलचल मच गई और बस को सेक्टर 17 के थाने में खड़ा कर दिया गया। 

पिछले कई सालों से हरियाणा रोडवेज की तरफ से चंडीगढ़ के लोकल रोड पर पीजीआई के लिए बस चलाने की कोशिश की जा रही है। इस मांग के लिए कई फाइलें चली और बैठक भी की गई, लेकिन चंडीगढ़ प्रशासन ने चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट पॉलिसी का हवाला देते हुए इस मांग को ठुकरा दिया। वहीं शनिवार को अचानक हरियाणा रोडवेज की एक हरे रंग की इलेक्ट्रिक बस चंडीगढ़ के मध्य मार्ग पर चलती हुई नजर आई। इस बस को पंचकूला के सेक्टर 5 से चलाया गया था और पीजीआई से सवारियों को बिठाया और उतारा। इसके बाद शाम को फिर यही बस नजर आई और सीटीयू यूनियन के पदाधिकारी व सदस्य हरकत में आ गए। 

रविवार सुबह इस बस को करीबन 9:00 बजे मध्य मार्ग पर देखा गया। लेकिन इस बार बस को कालका के लिए चलाया गया था। इसके बाद कार्रवाई करने के लिए इस मामले की जानकारी स्टेट ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों को दी गई। अधिकारियों ने बताया कि ट्रांसपोर्ट पॉलिसी में स्पष्ट है कि लोकल रोड पर सिर्फ सीटीयू की ही सेवाएं चल सकती है। ऐसे में हरियाणा जबरन बस चलाने की कोशिश कर रहा है। 

रोज गार्डन पर सवारी बने यूनियन के सदस्य 

चंडीगढ़ के लोकल रोड पर हरियाणा की बस चलने के बाद सीटीयू यूनियन के कुछ सदस्य सेक्टर 16 से रोज गार्डन के बस स्टॉप पर सवारी बनाकर बैठ गए। वह रविवार सुबह से लेकर शाम तक बैठे रहे। 

शाम को करीबन 6:30 बजे यह है बस नजर आई तो इसे रोज गार्डन पर रोक लिया गया और एटीएस के मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर को जानकारी दी गई। वहीं चालक और परिचालक से पूछा गया तो उनके पास गाड़ी से संबंधित कोई कागजात नहीं थे। उन्होंने बताया कि कागजात दफ्तर में है और दोनों यूनिफॉर्म में भी नहीं थे। इसके बाद रविंद्र सिंह ने बस का चालान काटा और बस जब्त करके सेक्टर 17 के थाने में ले गए। जानकारी के अनुसार मौके पर हरियाणा के एक अधिकारी पहुंचे लेकिन तब तक कार्रवाई की जा चुकी थी।  

Latest News

Featured

You May Like