home page

Haryana: नरवाना से उकलाना तक बिछेगी नई रेलवे लाइन, इन 2 जिलों को मिलेगी सीधी कनेक्टिविटी

Kaithal News : रेलवे बोर्ड की तरफ से जल्द ही नरवाना से उकलाना रेल लाइन सर्वे करवाई जाएगी। इस प्रोजेक्ट पर सर्वे होने के बाद कार्य प्रणाली जल्द शुरू हो जाएगी। इस नई रेल लाइन का निर्माण होने पर यात्रियों को ढेरो फायदे मिलेंगे।
 | 
Haryana: नरवाना से उकलाना तक बिछेगी नई रेलवे लाइन, इन 2 जिलों को मिलेगी सीधी कनेक्टिविटी

Narwana Uklana Railway Line : भारतीय रेलव बोर्ड द्वारा जल्द ही नरवाना से लेकर उकलाना तक रेलवे लाइन की सर्व करवाई जाएगी। यह सर्वे राज्य सरकार की एचएसआईआईडीसी एजेंसी की तरफ से करवाया जाएगा। सर्वे होने पर रेलवे लाइन के निर्माण की संभावना मिली तो इसके लिए आगे कि कार्य प्रणाली शुरू की जाएगी।

आपको बता दे की 27 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन को साल 2014 में रेलवे बोर्ड द्वारा मंजूरी मिली थी। अगर रेलवे ट्रैक को बनाया गया तो कैथल के यात्री सीधे हिसार जुड़ जाएंगे। इससे रेलवे में सफर करने वाले यात्रियों काफी लाभ मिलेगा। रेलयात्री कल्याण समिति के सदस्यों ने बताया कि वर्ष 2014 में तत्कालीन सांसद दुष्यंत चौटाला ने इस रेलवे लाइन का बजट पास करवाया था। बाद में समिति ने संसद को कई पत्र लिखे थे।

420.69 करोड़ रूपए का बना था बजट

काफी लंबे समय से इस रेलवे लाइन का निर्माण होना ठंडा बस्ते में पड़ा है। यह रेल लाइन, हिसार, उकलाना, नरवाना, कैथल और कुरुक्षेत्र को सीधा जोड़ती है। इस रेलवे लाइन की लंबाई मात्र 29 किलोमीटर है। साल 2014 में रेलवे के उपमुख्य अभियंता, नई दिल्ली ने सर्वे करवा कर 420.69 करोड रुपए का बजट बनाया था। कैथल रेल यात्री कल्याण समिति के सदस्यों द्वारा इस मांग को लेकर सांसदो के माध्यम से सरकार को ज्ञापन दिया था।

नरवाना तथा उकलाना स्टेशन आपस में जोड़ने की मांग

रेलवे यात्री कल्याण समिति के अध्यक्ष सतपाल गुप्ता ने बताया कि कैथल रेलवे स्टेशन को नरवाना तथा उकलाना स्टेशन के साथ आपस में जोड़ने की मांग पिछले काफी समय से चल रही है। यह दोनों इलाके सड़क मार्ग  माध्यम से तो आपस में जुड़ते हैं। दोनों जगह रेलवे लाइन से भी जुड़ी है परंतु अलग-अलग रूट होने के कारण सिद्धि कनेक्टिविटी नहीं है। यदि इन दोनों स्टेशनों को आपस में जोड़ दिया जाए तो हरियाणा के एक बहुत बड़े हिस्से को सीधा फायदा मिलेगा। इस रेलवे ट्रैक से दक्षिण हरियाणा का पंजाब से सीधा संपर्क होगा। साथ ही कैथल जींद तथा हिसार जिलों में रेलवे सेवाओं को बढ़ावा मिलेगा।

Latest News

Featured

You May Like