home page

Haryana Monsoon : हरियाणा में 17 जुलाई रात्रि से सक्रिय होगी बारिश की गतिविधियां, इन जिलों में अलर्ट

17 जुलाई तक प्रदेश में मानसून हवाओं की सक्रियता में कमी देखने को मिल सकती है. इसके चलते राज्य में बारिश की गतिविधियों में कमी नजर आएगी. इस दौरान उत्तरी जिलों के कुछ हिस्सों में बारिश होने का अनुमान है.
 | 
Haryana Monsoon : हरियाणा में 17 जुलाई रात्रि से सक्रिय होगी बारिश की गतिविधियां, इन जिलों में अलर्ट

Haryana Weather : हरियाणा में अभी तक मानसून का असर अच्छा नहीं रहा है. ज्यादातर जिलों में बादल छाए रहने के बावजूद भी अच्छी बारिश नहीं हुई. प्रदेश के 13 जिलों में हुई कम बारिश के बाद लोगों को गर्मी सता रही है. आज प्रदेश में मौसम विभाग की तरफ से कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने के साथ-साथ बारिश होने का अनुमान जताया गया है. सोहना, तावडू, झज्जर, गुरुग्राम, मातनहेल, नूह, रेवाड़ी, कोसली, महेंद्रगढ़, पटौदी, बावल, अटेली, नारनौल, इत्यादि कई हिस्से शामिल है.

19 जुलाई तक मौसम परिवर्तनशील

इसी तरीके से लोहारू, बाढड़ा, चरखी दादरी, बहादुरगढ़, फरीदाबाद, बल्लभगढ़, पलवल, हथिन, होडल, पुन्हाना, फिरोजपुर झिरका में येलो अलर्ट है. बीते एक सप्ताह से हरियाणा में मानसून सुस्त बना हुआ था. परंतु सोमवार को तीन जिलों में अच्छी बारिश देखने को मिली. सोनीपत, झज्जर और करनाल में बरसात रिकार्ड की गई. हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ मदन खीचड़ ने जानकारी दी की, प्रदेश में 19 जुलाई तक मौसम परिवर्तनशील रहने की संभावना बनी हुई है. 17 जुलाई तक प्रदेश में मानसून हवाओं की सक्रियता में कमी देखने को मिल सकती है. इसके चलते राज्य में बारिश की गतिविधियों में कमी नजर आएगी. इस दौरान उत्तरी जिलों के कुछ हिस्सों में बारिश होने का अनुमान है. दक्षिण और पश्चिम हरियाणा के कई स्थानों पर बूंदाबांदी होने के आसार बने हुए हैं.

19 जुलाई से होगी बारिश

17 जुलाई की रात को मानसून की सक्रीयताओं में तेजी देखने को मिल सकती है जिससे 19 जुलाई को प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में हल्की से मध्य में बारिश होने की संभावना है. डॉ मदन खीचड़ ने जानकारी दी की वर्तमान समय में मानसून ट्रैफिक मध्य प्रदेश की साइड उत्तर प्रदेश के आसपास बनी हुई है. वहां आगे बढ़ने की हलचल न होने के कारण हवाएं नहीं आ पा रही. जुलाई के अंतिम सप्ताह में अच्छी बारिश होने की संभावना बनी हुई है. स्थानीय स्तर पर बादल बनने से कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है.

Latest News

Featured

You May Like