हरियाणा सरकार ने दुग्ध उत्पादकों की करवा दी मौज, एक लीटर पर मिलेगी 10 रुपये सब्सिडी, दूध सप्लाई करने वालों के लिए बड़ी घोषणा
Haryana Milk Production : हरियाणा की नायब सैनी सरकार हर दिन प्रदेशवासियों के लिए कुछ ना कुछ बड़ी घोषणा कर रही हैं. अब हरियाणा के किसानों को लेकर बड़ी राहत वाली खबर सामने आ रही है. हरियाणा सरकार ने दुग्ध उत्पादकों को बड़ी सौगात दी है.
Agriculture News : हरियाणा की बात चले तो दूध दही का जिक्र होना तो लाजमी है. दूध दही का खाना ऐसा है हमारा हरियाणा कहावत तो आपने सुनी ही होगी. देश में हरियाणा की गिनती अग्रिम दूध उत्पादक राज्यों में होती है. हरियाणा सरकार के निरंतर प्रयासों और अच्छी किस्म और अधिक दूध देने वाले पशुओं की बदौलत हरियाणा ने यह मुकाम हासिल किया है. 78 वे स्वतंत्रता दिवस के मौके पर CM नायब सिंह सैनी ने किसानों को बड़ा तोहफा दिया है।
हरियाणा में मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक प्रोत्साहन परियोजना के माध्यम से मुख्यमंत्री ने दुग्ध उत्पादन को व अंत्योदय परिवारों को सब्सिडी राशि आवंटित की है. इसके अलावा हरियाणा में अंत्योदय परिवारों की सदस्यों के लिए दूध प्रोत्साहन राशि ₹5 से बढ़कर ₹10 प्रति लीटर की है.
किसानों को मिली सब्सिडी राशि
किसानों को सब्सिडी के तौर पर मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक प्रोत्साहन योजना के माध्यम से साल 2022-23 में 32.51 करोड़ रूपए और साल 2023-24 में 39.37 करोड रुपए आवंटित किए हैं। किसानों को और ज्यादा प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने एक कदम और आगे बढ़ाया है. हरियाणा सरकार ने साल 2024-25 के लिए सब्सिडी राशि की सीमा को 6 महीने से बढाते हुए 1 साल करने का फैसला किया है.
5 रुपये से 10 रुपये प्रति लीटर मिलेगा बोनस
हरियाणा में इस योजना के माध्यम से दुग्ध उत्पादन करने वालों को अलग से 5 रूपए की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। हरियाणा सरकार ने इस वर्ष योजना का बजट ढाई गुना बढ़कर 100 करोड रुपए कर दिया है. यह फैसला दूध पैदावार को और ज्यादा बढ़ाने के लिए किया गया है. आपको बता दें कि प्रदेश के अंत्योदय परिवारों के लिए इस योजना के माध्यम से ₹10 लीटर प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान है. पहले इस योजना में 6 महीने प्रोत्साहन राशि दी जाती थी लेकिन अब हरियाणा सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए इस योजना को समय सीमा को 1 साल कर दिया है. दुग्ध उत्पादकों के खातों में बोनस राशि खातों में ट्रांसफर होगी।
घरों तक दूध देने वालों का होगा बीमा
मुख्यमंत्री ने दुग्ध उत्पादक किसानों को बताया कि घरों तक दूध देने वालों का बीमा किया जाएगा। ‘प्रधानमंत्री बीमा योजना’ दुग्ध वितरकों को बीमा देगी। राज्य सरकार दूध की सप्लाई करने वालों का बीमा प्रीमियम खुद भरेगी। हर ियाणा सरकार ने अंत्योदय परिवारों के सदस्यों के लिए प्रोत्साहन राशि को 5 रुपये प्रति लीटर से 10 रुपये कर दिया है। दुग्ध संघों द्वारा दी जा रही दूध की लागत में यह राशि अतिरिक्त होगी। 1.80 लाख रुपये से कम वार्षिक आय वाले परिवारों को अंत्योदय परिवार कहा जाता है।