हरियाणा में फैमिली आईडी को लेकर जनता को मिली बड़ी सुविधा, अब बिना बिजली मीटर भी अलग बनवा सकेंगे
Haryana News : हरियाणा के हिसार जिले में परिवार पहचान पत्र में लगातार आ रही परेशानियों को दूर करने के लिए हरियाणा सरकार ने एक अहम फैसला लिया है। जिसके अंतर्गत अब अलग आईडी बनाने सुविधा दी जाएगी। अब शहर के निवासी अपने परिवार पहचान पत्र में बिना किसी बिजली मीटर बल के बिना ही ओटपी से अलग करवा सकते हैं। इससे पहले शहर के निवासी परिवार पहचान पत्र की आईडी बनवाने के लिए नागरिक जिला मुख्यालयों के चक्कर काट रहे थे।
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक सरकार द्वारा परिवार पहचान पत्र सीआईडी जब बनाई गई थी। तो इससे पहले के बिना तिलक का निवासियों ने स्वयं पिता पुत्र बेटे सभी परिवार के सदस्यों की एक ही आईडी बना दी थी। इसके पश्चात शादी होने के बाद भी फैमिली आईडी अलग करवाने में समस्या का सामना करना पड़ रहा था। सरकार ने अब लोगों को सुविधा देने के मकसद से बिना किसी शर्तों के परिवार पहचान पत्र को अलग करवाने का ऑप्शन दे दिया है।
सरकार द्वारा दी जाने वाली इस सुविधा से परिवार के लोग अपने परिवार पहचान पत्र को अलग करवा सकते हैं। जिले के हजारों लोग अपनी आईडी को अलग करवाना चाहते हैं। परंतु विभाग की इन शर्तों में सभी लोग उलझे हुए हैं, लेकिन अब बिना किसी शर्तों के नजदीकी सीएससी केंद्र से अपनी फैमिली आईडी को अलग करवा सकते हैं।
इस आईडी के अलग होने से बढ़ेंगे आयुष्मान योजना और राशन कार्ड के लाभार्थियों के नाम
परिवार में माता-पिता, पत्नी और पुत्र समेत सभी की एक आईडी होने से पूरे प्रदेश भर में सरकारी लाभार्थियों की संख्या बढ़ाने वाली है। लगभग सभी लोग अपनी इनकम को कम करवा कर राशन और आयुष्मान कार्ड योजना का लाभ लेना चाहेंगे। यह बात भी है कि प्रदेश सरकार 180000 से कम इनकम वाली फैमिली आईडी को ही आयुष्मान कार्ड में 5 लाख तक का मुफ्त इलाज और बीपीएल कार्ड धारकों को प्रति मेंबर 5 किलो राशन 2 लीटर तेल और 1 किलो चीनी देती है।