Hair Wash: अगर लगातार इंसानों के बाल 1 साल तक ना धोए जाएं, तो क्या होगा हाल
Hair : वैसे भी सुंदरता का कोई मानक नहीं है। हर कोई अलग और सुंदर है, लेकिन बालों से सुंदरता काफी ज्यादा बढ़ भी जाती है। यही वजह है कि लोग अपने बालों का बहुत ज्यादा ध्यान रखते हैं।
Result Of Not Washing Hair: वैसे भी सुंदरता का कोई मानक नहीं है। हर कोई अलग और सुंदर है, लेकिन बालों से सुंदरता काफी ज्यादा बढ़ भी जाती है। यही वजह है कि लोग अपने बालों का बहुत ज्यादा ध्यान रखते हैं। लोग शैंपू लगाकर धोते हैं क्योंकि वे डरते हैं कि उनके बाल झड़ जाएंगे. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि अगर आप अपने बालों को एक साल तक नहीं धोते तो क्या होगा? हम इस लेख में आपको यही रोचक जानकारी देंगे -
नतीजा-
बालों को एक वर्ष न धोने का नतीजा बालों और सामान्य सेहत पर भी काफी ज्यादा नकारात्मक असर के तौर पर भी दिखेगा. एक वर्ष तक बाल न धोने पर सिर की त्वचा पर गंदगी की परत भी बन जाएगी और तमाम बैक्टीरिया भी पनपेंगे. जिससे बहुत अधिक खुजली होने के साथ-साथ फंगल इन्फेक्शन की समस्या काफी ज़्यादा हो भी जाएगी.
फंगल इन्फेक्शन -
इसके अलावा बालों की सेहत भी खराब होगी और वो बहुत ज्यादा कमजोर भी हो जाएंगे. ना सिर्फ बाल बल्कि इसके कारण से शरीर में अन्य समस्याएं भी पैदा भी होंगी.यहां तो हम एक वर्ष की बात कर रहे हैं अगर एक माह ही बाल न धोए जाएं तो भी सिर में गंदगी की परत और बहुत ज्यादा खुजली होगी. इतने वक्त में भी बाल काफी ज्यादा कमजोर भी हो जाएंगे. इसलिए जरूरी है कि बालों का बहुत ज़्यादा ध्यान रखा भी जाए.
जरूरी पोषण-
शरीर की तरह स्वस्थ बालों को भी सही पोषण चाहिए। इसके लिए केमिकल से बचें और प्राकृतिक सामग्री जैसे एलोवेरा और अलसी का उपयोग करें। इसके अलावा पोषक युक्त भोजन से भी बालों को फायदा मिलता है। अल्कोहल का अधिक सेवन करने से बाल गिरते हैं। खराब दिनचर्या भी परेशान करता है। ऐसे में अपनी दिनचर्या को सही करना बहुत जरूरी है।
ये पढ़ें : उत्तर प्रदेश में बनेगी अब ये नई रेल लाइन 111 गावों से गुजरेगी, बनेगें 57 पुल और 15 अंडरपास