home page

गुजरात के इस शहर के पोस्ट ऑफिस में मारा छापा, 1.70 करोड़ का 5 किलोग्राम गांजा बरामद

गुजरात पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि अहमदाबाद में एक विदेशी डाकघर अनुभाग से खिलौने और महिलाओं के जूते में छुपा कर रखे गए हाई क्वालिटी गांजे से भरे पार्सल के पैकेट बरामद किए गए हैं। 

 | 
Gujarat,  Ahmedabad Post Office,  Ganja recovered,  Gujarat Police,  Police Raid in Ahmedabad Post Office,  Dark Web, गुजरात,  अहमदाबाद पोस्ट ऑफिस,  गांजा बरामद,  डार्क वेब,  अहमदाबाद न्यूज,

Ahmedabad Post Office : गुजरात के अहमदाबाद शहर के इंटरनेशन पोस्ट ऑफिस में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर जांच के दौरान पता चला है कि पार्सल के अंदर  1.70 करोड़ रुपए की कीमत का हाइब्रिड गांजा बरामद किया गया है। इस मामले में अहमदाबाद सिटी साइबर क्राइम ब्रांच ने एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है। 

गुजरात पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि अहमदाबाद में एक विदेशी डाकघर अनुभाग से खिलौने और महिलाओं के जूते में छुपा कर रखे गए हाई क्वालिटी गांजे से भरे पार्सल के पैकेट बरामद किए गए हैं। 

पुलिस ने शुरुआती जांच के दौरान बताया कि इस गांजे की खरीद डार्क वेब से की गई है और यह संभावित तौर पर विदेश से जुड़ा हुआ हो सकता है। अधिकारियों ने बताया कि बीते रविवार की रात को 37 पैकेट में भरा 5.670 किलोग्राम हाई क्वालिटी का गांजा बरामद किया गया। जिसकी अगर आज बाजार में कीमत की बात की जाए तो करीबन 1.70 करोड़ रुपए है। 

गुजरात साइबर क्राइम के अधिकारियों ने बताया कि इन पैकेट की डिलीवरी भेजे जाने से पहले ही जब्त कर लिया गया है। अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि मादक पदार्थ तस्करों द्वारा विदेश से प्रतिबंधित सामान खरीदने के लिए इंटरनेट और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का प्रयोग किया गया है। जानकारी मिलने के बाद साइबर अपराध और कस्टम विभाग की एक ज्वाइंट टीम ने निगरानी शुरू कर दी है। 

ऐसे लगाया पता 

साइबर क्राइम ने जानकारी देते हुए बताया कि हाई क्वालिटी के गांजे के कुल 37 पार्सल का पता लगाया गया है जिनका वजन 5.670 किलोग्राम था और अंतरराष्ट्रीय मार्केट में इसकी कीमत 1.70 करोड़ रुपए है। उन्होंने बयान में बताया कि इस सामग्री को बच्चों के खिलौने और महिलाओं के जूते में छुपा कर रखा गया था। इसके बाद बताया गया की ndps एक्ट तथा आईटी एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों को पकड़ने के लिए प्रयास किया जा रहे हैं। 

Latest News

Featured

You May Like