home page

राजस्थान के गंगानगर में कम बारिश, कई जिलों में हुई अच्छी बरसात से ग्वार बिजाई ने पकड़ी रफ़्तार

प्रदेश में मानसून की बारिश के बाद तापमान में 5 से 6 डिग्री के आसपास से कमी रह रही है. राज्य के कई हिस्सों में मेघ गर्जन के साथ हल्की से तेज और कहीं-कहीं मध्यम बारिश भी देखने को मिल रही है.
 | 
राजस्थान के गंगानगर में कम बारिश, कई जिलों में हुई अच्छी बरसात से ग्वार बिजाई ने पकड़ी रफ़्तार
जयपुर : राजस्थान में मानसून की सक्रियता पूरे तरीके से दिख रही है. प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है. प्रदेश में बड़े पैमाने पर बारिश होने के साथ ही किसानों ने बुवाई भी शुरू कर दी है. पिछले दिनों गर्मी पड़ने से फसलों में किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा था. परंतु अब बारिश के बाद ग्वार की बुवाई किसान जोरों पर कर रहे हैं. 

मौसम केंद्र के मुताबिक, पूर्वी राजस्थान के कई भागों में मानसून की सक्रियता ज्यादा देखी जा रही है. अजमेर, जयपुर, कोटा, उदयपुर, भरतपुर के कई संभागों में अच्छी बारिश देखने को मिल रही है वहीं टोंक के आसपास के हिस्सों में पानी भरने की भी संभावना जताई गई है.

प्रदेश में मानसून की बारिश के बाद तापमान में 5 से 6 डिग्री के आसपास से कमी रह रही है. राज्य के कई हिस्सों में मेघ गर्जन के साथ हल्की से तेज और कहीं-कहीं मध्यम बारिश भी देखने को मिल रही है. पश्चिमी राज्य के बीकानेर संभाग में आने वाले 2 से 3 दिन दोपहर बाद में गर्जन और आंधी के साथ बारिश होने के आसार जताए गए हैं. बीकानेर पिछले दिनों लगातार गर्मी का सामना कर रहा था.

इसके अलावा राजस्थान के टोंक, सवाई, माधोपुर, करौली, भीलवाड़ा, बूंदी, बारां, कोटा, झालावाड़ जिलों में कई स्थानों पर भारी बारिश हुई है इसके अलावा आने वाले समय में भी तेज बारिश हो सकती है. इस दौरान हवाओं की गति भी 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे रहने की संभावना बनी हुई है.

लगातार बारिश के कारण जल भराव

प्रदेश के कई जिलों में हो रही लगातार बारिश के कारण जल भराव जैसी समस्याओं का सामना हो आमजन को करना पड़ रहा है. हालांकि हरियाणा से सटे हनुमानगढ़ और गंगानगर में अब तक कम बारिश देखने को मिली है. इधर राजस्थान से सटे हुए हरियाणा के सिरसा जिले में भी कम बारिश हुई है. प्रदेश में लगातार मानसून गतिविधियां अच्छी होने के कारण जिन हिस्सों में अब तक बारिश नहीं हुई आने वाले 2 से 3 दिनों के अंदर होने के अनुमान बने हुए हैं.

Latest News

Featured

You May Like