हरियाणा के इन जिलों में बनेगा ग्रीनफील्ड रोड, दिल्ली से होगा कनेक्ट, मंथन जारी
Haryana News : देश की राजधानी दिल्ली से हरियाणा की कई शहरों तक का सफर अब और ज्यादा आसान होने वाला है. दिल्ली एयरपोर्ट से हरियाणा के झज्जर, दादरी, बाढ़डा से गुजरते हुए लोहारू तक एक ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे बनाने के बड़े मास्टर प्लान पर कार्य चल रहा है.
Haryana News Today : देश की राजधानी दिल्ली से हरियाणा की कनेक्टिविटी और ज्यादा बेहतर होने वाली है. हरियाणा में ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे और नई रेल लाइन विकसित करने की कार्य योजना चल रही है. राजधानी दिल्ली एयरपोर्ट से सीधा झज्जर दादरी बॉर्डर से होते हुए लोहारू तक एक ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा। इस ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे बन जाने के बाद लोग सीधा एयरपोर्ट तक आसानी से पहुंच सकेंगे. देश की राजधानी का हरियाणा के कई जिलों तक सीधा कनेक्शन हो जाएगा.
नई रेलवे लाइन विकसित
इसके अलावा हरियाणा के झज्जर दादरी होते हुए लोहारू तक एक नई रेलवे लाइन विकसित करने का सर्वे किया जा रहा है. इसके अलावा एक बड़े प्रोजेक्ट पर भी योजना बन रही है. इस योजना के अनुसार हिसार के नए बने एयरपोर्ट से लेकर दिल्ली तक सीधी ट्रेन की व्यवस्था पर प्लान चल रहा है. प्रदेश के वित्त मंत्री जेपी दलाल ने यह बड़ी बातें कही है.
हरियाणा विकास के नए रास्ते खोलेगा
प्रदेश के वित्त मंत्री जेपी दलाल के अनुसार पूरे देश के लिए पेश किया गया बजट विकास के नए रास्ते खोलेगा। हरियाणा प्रदेश को भी इस बजट से बहुत कुछ प्राप्त हुआ है. हरियाणा में अगर रेलवे की बात की जाए तो इस बजट में 3381 करोड रुपए बनारसी आवंटित की गई है. बता दें कि पिछले 10 वर्ष की सरकारों में केवल यह राशि 300 करोड रुपए तक ही सीमित रहती थी. इस धनराशि से रेलवे को अपग्रेड किया जाएगा.
1100 किलोमीटर लंबी परियोजनाओं
वित्तमंत्री ने कहा कि 1100 किलोमीटर लंबी परियोजनाओं पर रेलवे बजट से काम किया जाएगा। स्टेशन को बेहतर बनाने की भी योजनाएं बनाई जा रही हैं। इसमें भिवानी, लोहारू और दादरी के स्टेशन भी शामिल हैं। सरकार चाहती है कि सभी रेलवे क्रॉसिंग हटाकर ओवरब्रिज या अंडरब्रिज बनाया जाए। 508 पुलों का निर्माण अभी भी जारी है।
झज्जर दादरी और बाढ़डा तक एक ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस
उनका कहना था कि केंद्रीय बजट में किसानों को आधारभूत ढांचे और रोजगार देने पर विशेष ध्यान दिया गया है। रोजगार पैदा करने, किसानों की आय बढ़ाने और आधारभूत ढांचे के विकास को ध्यान में रखते हुए यह बजट बनाया गया है। मंत्री ने कहा कि दिल्ली एयरपोर्ट से झज्जर दादरी और बाढ़डा तक एक ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे बनाने की योजना पर काम चल रहा है।
वित्तमंत्री ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने हमेशा प्रदेश के लोगों के साथ धोखा किया है। इनका एक भर्ती रोको गैंग है। यह युवाओं की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहा है। वर्तमान प्रदेश सरकार ने जिस घर में नौकरी नहीं थी, उन्हें पांच नंबर देकर मेरिट के आधार पर नौकरी दी। लेकिन, कांग्रेस का यह भर्ती रोको गैंग उनके खिलाफ कोर्ट में चला गया।