50 मेगापिक्सेल कैमरा, 60GB ROM वाला शानदार 5G स्मार्टफोन, क़ीमत बस 8249 रुपए
POCO M6 5G Price : यदि आप सस्ता स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह डील आपके लिए फायदेमंद होगी। POCO का यह स्मार्टफोन आपको मिलेगा 8500 से भी कम। इसमें 50 मेगापिक्सल कैमरा के साथ 5000 mAh बैटरी दी जा रही है।

POCO M6 5G at Discount : POCO कंपनी ने पिछले वर्ष की शुरुआत में भारत में POCO M6 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन तीन रैम तथा स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन - 4GB + 128GB, 6GB + 128GB, और 8GB + 256GB में पेश किया गया था। अब कंपनी ने POCO M6 5G का एक बिलकुल बेस वैरिएंट भारत में लॉन्च किया है। इस फोन को बजट सेगमेंट का पैसा वसूल फोन कहा जा सकता है। क्योंकि इस फोन में कम कीमत में 50MP कैमरा और 5000mAh की बैटरी दी जा रही है। चलिए जानते हैं POCO M6 5G पर मिलने वाली ऑफर्स और डील्स के बारे में।
फ्लिपकार्ट के मुताबिक POCO M6 5G का नया वेरिएंट 4GB रैम से लैस है इसे 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। पोको के इस फोन की कीमत 8,249 रुपये रखी गई है। बैनर से पता चलता है कि M6 5G के 4GB + 64GB वैरिएंट को 20 जुलाई को दोपहर 12 बजे से बेचा जाएगा। इसे ओरियन ब्लू, पोलारिस ग्रीन और गैलेक्टिक ब्लैक कलर में पेश किया गया है।
स्मार्टफोन में मिलेंगे ये शानदार फीचर्स
इसमें HD+ रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.4-इंच डिस्प्ले है। फोन डाइमेंशन 6100+ प्रोसेसर द्वारा संचालित है। इसमें 5,000mAh की बैटरी यूनिट है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
POCO M6 5G में डुअल-टोन लुक है क्योंकि आयताकार कैमरा द्वीप काले रंग में है। इसमें AI लेंस के साथ 50MP का मुख्य कैमरा है। 5MP का सेल्फी स्नैपर है। पावर बटन फिंगरप्रिंट स्कैनर के रूप में भी काम करता है। सॉफ्टवेयर के लिहाज से, यह दो ओएस अपडेट और तीन सिक्योरिटी पैच के साथ आता है।