home page

उत्तर प्रदेश वासियों के लिए गुड न्यूज़, यहां बनेगी नई रेल लाइन, इन 38 गांवों की जमीन होगी अधिग्रहण

UP Rail Line : उत्तर प्रदेश में खलीलाबाद-बहराइच वाया भिनगा रेल लाइन बिछाने के लिए सर्वे कार्य पूरा हो चुका है। बहराइच, बलरामपुर व श्रावस्ती में पटरी बिछाने का काम शुरू होने में अभी एक साल और लगेगा। रेल लाइन के लिए श्रावस्ती के 38 गांवों में जमीन का अधिग्रहण होगा। मंडल में उतरौला पहला स्टेशन होगा, जहां पटरी बिछाने का काम सबसे पहले किया जाएगा।
 | 
Good news for the people of Uttar Pradesh, new railway line will be built here, land of these 38 villages will be acquired.

Saral Kisan : उत्तर प्रदेश रेलवे ने खलीलाबाद-बहराइच वाया भिनगा रेल लाइन कहां से होकर कहां तक जाएगी, इसका मानचित्र अपने सोशल मीडिया पर डाल दिया है। इस मानचित्र को लेकर लोगों में उत्साह है। अभी श्रावस्ती तक रेल पटरी बिछाने में एक वर्ष से अधिक समय लग सकता है। इसका कारण है कि पहले जहां इस परियोजना का शुभारंभ श्रावस्ती से होना था, वहीं बाद में इस परियोजना के प्रारंभ होने की दिशा में परिवर्तन कर दिया गया था।

इसी वजह से इस रेल लाइन का कार्य श्रावस्ती के बजाए परियोजना को खलीलाबाद से प्रारंभ किया गया है। पहले ही चरण में खलीलाबाद में कार्य की गति धीमी है। जबकि बीच में पड़ने वाले सिद्धार्थनगर में 16 गांवों की जमीन का मुआवजा किसानों को देकर जमीन रेल विभाग को दी जा चुकी है। 12 गांव में मुआवजा वितरण का कार्य चल रहा है। ठीक इसी प्रकार बलरामपुर से लगे डुमरियागंज में भी भूमि अधिग्रहण का कार्य धीमा है। जब डुमरियागंज तक पटरी बिछाने का कार्य समाप्त हो जाएगा। तब फेज टू प्रारंभ होगा। फेज टू के तहत सबसे पहले बलरामपुर के उतरौला में पटरी बिछाने का कार्य किया जाएगा। इससे पहले बलरामपुर, बहराइच व श्रावस्ती में पटरी बिछाने के लिए भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। इसके लिए भौतिक सत्यापन का कार्य पूरा हो चुका है।

आठ गांवों से 242.50 हेक्टयर का होगा भूमि अधिग्रहण

श्रावस्ती में 38 गांवों से होकर गुजरेगी ट्रेन। इसके लिए श्रावस्ती में 535.50 हेक्टेयर भूमि की आवश्यकता होगी। इसका लाभ भिनगा व इकौना नगर को भी मिलेगा। इस परियोजना के लिए बहराइच में आठ गांवों से 242.50 हेक्टयर भूमि ली जाएगी। श्रावस्ती जिले में पटरी का लंबाई 41 किलोमीटर व बलरामपुर में लगभग 48 किलोमीटर होगी।

यह ट्रेन श्रावस्ती व बहराइच के इन गांवों से होकर गुजरेगी

औरैया टिकई, तुरहनी बलराम, मोहरनिया, चौव्वा पुर पजावा, सोनवा, हुसैनपुर खुरहुरी, गिलौली, अकारा, नेवरिया, फतुहापुर, लखाही खास, खजुहा झुनझुनिया, नरायनपुर, जरकुशहा, पटना खरगौरा, गलकटवा, खैरीकला, पूरेखैरी, भिनगा खास, लक्षमनपुर इटवरिया, चकवा, रेहली विशुनपुर, बैरागीजोत, लखाही बेनीनगर, किशुनपुर रामनगर, पिपरहवा, बहादुरपुर, लक्ष्मनपुर गोड़पुरवा, गनेशपुर, सेमरी तरहर, एकघरवा, नारायनजोत, किडि़हौना, मनिकापुर कोडऱी, मझौवा सुमाल, इकौना, इकौना देहात, मोहम्मदपुर राजा, खरगौरा गनेश, राजगढ़ गुलहरिया से होते हुए घुघुलपुर से बलरामपुर रेलवे स्टेशन को जोड़ेगी। बहराइच के नगरौर, अशोका, तुरैला, रेवली, इटोंझा, हटवा रायब, बरागुन्नू व मुसगढ़ा सहित कुल आठ गांव से ट्रेन गुजरेगी।

2025 तक पूरा होगा इस रेल लाइन का कार्य

नई रेल लाइन (बड़ी लाइन) खलीलाबाद से शुरू होकर मेंहदावल, डुमरियागंज, उतरौला, श्रावस्ती, भिनगा और बहराइच तक बिछाई जानी है। जिसकी दूरी 240 किलोमीटर है। इस रेल लाइन को पूरा करने के लिए 2024-25 तक का लक्ष्य तय किया गया है। इसके लिए कैबिनेट ने 4939.78 करोड़ रुपये का बजट भी स्वीकृत कर दिया है।

अभी फेज वन पर कार्य चल रहा है। फेज टू के लिए तैयारी चल रही है। जल्द ही खलीलाबाद बहराइच वाया भिनगा रेल लाइन परियोजना जमीन पर दिखने लगेगी।
- पंकज सिंह, वरिष्ठ जन संपर्क अधिकारी

ये पढ़ें : उत्तर प्रदेश में शुरू होंगी 10 हजार से अधिक परियोजनाएं, 7.5 लाख करोड किए जाएंगे खर्च

Latest News

Featured

You May Like