home page

Noida वालों को मिली खुशखबरी, इतने महीने बाद फिर से शुरू हुआ इस एलिवेटेड रोड का कार्य

नोएडा वालों के लिए एक अच्छी खबर है। अब सात महीने बाद फिर से एलिवेटेड- रोड पर काम शुरू हो चुका है। एलिवेटेड रोड में लगने वाली निर्माण सामग्री की कीमतों में बढ़ोतरी हो गई है, जिसके चलते सेतु निगम और प्राधिकरण ने बैठक की है। 

 | 
Noida residents got good news, work on this elevated road started again after so many months

Saral Kisan News : नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच सफर करने वालों और यहां रहने वालों के लिए गुड न्यूज है। नोएडा में भंगेल-सलारपुर का जाम खत्म करने के लिए बनाए जा रहे भंगेल एलिवेटेड रोड का काम करीब सात महीने बाद शुक्रवार से शुरू हुआ है। नोएडा प्राधिकरण की ओर से 10 करोड़ रुपये का भुगतान जल्द किए जाने का आश्वासन देने के बाद उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम ने काम शुरू किया है।

एलिवेटेड रोड सेक्टर-41 अगाहपुर से फेज टू स्थित नाले के पास तक बनवाया जाएगा। लागत विवाद के कारण करीब सात महीने से काम बंद पड़ा था। सेतु निगम 97 करोड़ रुपये की स्टील की मात्रा बढ़ने और अलग-अलग निर्माण सामग्री की बढे़ रेट के रूप में करीब 48 करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी की मांग प्राधिकरण से कर रहा था। यह राशि करीब 145 करोड़ रुपये होती है। सेतु निगम के इस तर्क की प्राधिकरण समेत अन्य स्तर पर जांच कराई गई। सेतु निगम और प्राधिकरण की बैठक में तय हुआ कि सामग्री की बढ़े हुए रेट की लागत 62 करोड़ रुपये रहेगी।

दो और लूप के लिए भी टेंडर जारी किया जाएगा

अधिकारियों ने बताया कि काम शुरू कराने के बाद सेक्टर-49 हनुमान मूर्ति और सेक्टर-107 की ओर बनने वाले दो और लूप के लिए भी टेंडर जारी किया जाएगा। बता दें कि एलिवेटेड रोड का निर्माण 8 जून 2020 को शुरू हुआ था। कॉन्ट्रैक्ट के तहत एलिवेटेड रोड का काम 7 दिसंबर 2022 तक पूरा कर लिया जाना चाहिए था, लेकिन अभी तक 68 प्रतिशत ही काम पूरा हो सका है। ऐसे में अब इसके पूरा होने में करीब एक साल का समय और लगेगा। प्राधिकरण के डीजीएम श्रीपाल भाटी का कहना है कि इस बार काम तेजी से कराया जाएगा। 

एलिवेटेड रोड का काम रुकने से कारोबार पर भी असर

गौरतलब है कि भंगेल एलिवेटेड रोड का काम पहले काफी धीमी गति से चलने और अब बंद होने से यहां के  दुकानदारों का कामकाज लगभग ठप हो गया है। एलिवेटेड रोड के नीचे सड़क टूटी पड़ी है, जिससे गाड़ियां तो दूर पैदल भी आसानी से नहीं आ सकते हैं। कई बार दुकानदारों ने प्रदर्शन कर अपनी समस्याओं से प्राधिकरण के अधिकारियों को बताया, लेकिन कुछ नहीं हुआ। प्राधिकरण के अधिकारियों ने दावा किया था कि जल्द नए तरीके से सड़क बना दी जाएगी, लेकिन अभी तक उखड़ी हुई है।  

ये पढ़ें : उत्तर प्रदेश के 85 गांवों की जगह पर बसाया जाएगा ये नया शहर, पहले चरण में 3 हजार हेक्टेयर जमीन होगी अधिग्रहण

`

Latest News

Featured

You May Like