home page

कनाडा में नागरिकता पाने की इच्छा वाले भारतीयों के लिए आई अच्छी खबर, ट्रूडो सरकार ने शुरू किया ये काम

Canada PR : कनाडा देश की सरकार ने कनाडा एक्सपीरियंस क्लास (CEC) प्रोग्राम के माध्यम से स्थाई निवासी बनने के इच्छुक विदेशी लोगों को एक मौका दिया है। जिसके तहत इमीग्रेशन रिफ्यूज और सिटीजनशिप कनाडा (CRCC) कि यह पहला कनाडा में कार्य का अनुभव रखने वाले बेहतर कामगारों के लिए स्थाई निवास पाने का सुनहरा मौका है।
 | 
कनाडा में नागरिकता पाने की इच्छा वाले भारतीयों के लिए आई अच्छी खबर, ट्रूडो सरकार ने शुरू किया ये काम

New Delhi : इन दिनों कनाडा देश की सरकार ने कनाडा एक्सपीरियंस क्लास (CEC) प्रोग्राम के माध्यम से स्थाई निवासी बनने के इच्छुक विदेशी लोगों को एक मौका दिया है। जिसके तहत इमीग्रेशन रिफ्यूज और सिटीजनशिप कनाडा (CRCC) कि यह पहला कनाडा में कार्य का अनुभव रखने वाले बेहतर कामगारों के लिए स्थाई निवास पाने का सुनहरा मौका है। 17 जुलाई 2024 की तारीख को सीईसी के लिए एक्सप्रेस एंट्री ड्रॉ के अंतर्गत स्थाई घर के लिए आवेदन करने के लिए 6300 आईटीए भेजे गए थे। यह आमंत्रण 18 जुलाई 2024 तक मान्य थे। इसके अलावा, पिछले दौर में 31 मई 2024 को 3000 आईटीए भेजे गए थे।

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार सीईसी मुख्य रूप से उन कुशल कामगारों के लिए डिजाइन किया गया है, जिनके पास कनाडा में काम करने का बेहतर अनुभव है और जो देश के स्थाई निवासी बनना चाहते हैं। इसमें आवेदन करने के लिए पिछले तीन सालों के अंदर कनाडा में काम से कम 1 वर्ष का कुशल काम करने का अनुभव और अंग्रेजी या फ्रेंच बादशाह पर अच्छी पकड़ होना जरूरी है।

कनाडा के कुशल कार्य अनुभव में जिन कार्यों को शामिल किया गया है। उन में मैनेजमेंट के काम आते हैं, इसमें विज्ञापन प्रबंधक रेस्टोरेंट प्रबंधक इंजीनियरिंग प्रबंधन निर्माण प्रबंधन आदि स्मिथ शामिल है। इसके अलावा भी ऐसी नौकरियां जिनके लिए आमतौर पर विश्वविद्यालय की डिग्री की जरूरत होती है। इसके अलावा ऐसे पद जिनके लिए कॉलेज डिप्लोमा या अप्रेंटिसशिप की जरूरत होती है।

जाने भाषा और शिक्षा पर क्या शर्ते हैं

इस प्रोग्राम के मुताबिक स्थाई आवेदन करने वाले लोगों को स्वीकृत भाषा में पकड़ होना जरूरी है। हालांकि, इस दौरान कोई भी औपचारिक शिक्षा की आवश्यकता नहीं है, मगर किसी भी मान्यता प्राप्त कनाडा शैक्षिक संस्थान का सर्टिफिकेट आवेदक पत्र की एक्सप्रेस एंट्री पोल में रैंक को बढ़ा देता है।

यह एक्सप्रेस एंट्री सिस्टम किसी के लिए कनाडा में रहने के टिकट के समान है। एक्सप्रेस एंट्री ड्रॉ वह विधि है, जिसका प्रयोग कनाडा सरकार यह निश्चित करने के लिए करती है कि स्थाई निवास के लिए आवेदन करने वाले लोगों में से किसे आमंत्रित किया जाए। इसके अलावा ड्रा का कार्य अनुभव शिक्षा और भाषा परिवर्तन सहित विभिन्न कारकों के आधार पर सर्वोच्च रैंकिंग वाले उम्मीदवारों का चयन करता है।

इन दो चरणों के आधार पर होगा, चयन

इस कार्य के अंतर्गत कई चरण के बाद स्थाई निवास पर फैसला किया जाता है। इसके अंतर्गत सबसे पहले पात्रता प्रश्नावली को पूरा करके देखते हैं कि क्या आवेदक सक्षम है। यह चरण सुनिश्चित करता है कि आवेदन करने वाला एक्सप्रेस एंट्री कार्यक्रम के लिए बुनियादी आवश्यकताओं को पूरा कर सकता हैं।

दूसरे चरण में व्यापक रैंकिंग सिस्टम पर एक निश्चित नंबरों की आवश्यकता होती है। इसके लिए आप सीआरएस (CRS) टूल का इस्तेमाल करके अपने स्कोर के अनुमान का पता लगा सकते हैं। इसके बाद आवेदक के प्रोफाइल को सबमिट करने के बाद अगर आपको आमंत्रण मिलता है तो आपके पास अपना आवेदन पूरा करने के लिए 60 दिन मिलेंगे। इसका मतलब है कि आवेदक का आमंत्रण 60 दिनों के लिए वैध है।

भारतीय नागरिक वर्ष 2024 में हुए, 65000 पीआर

इस दौरान भारत वर्ष 2024 में कनाडा की पीआर लेने वालों में सबसे ऊपर 10 देश में से एक है। आईआरसीसी डाटा के मुताबिक कनाडा ने वर्ष 2024 में भारतीय नागरिकों को लगभग 65000 पीआर लेने जारी किए हैं। भारत देश से प्रवासी आमतौर पर एक्सप्रेस एंट्री पंप या पारिवारिक प्रयोजन कार्यक्रम के माध्यम से प्रवास करते हैं।

Latest News

Featured

You May Like