UP : गोरखपुर वालों के लिए गुड न्यूज, 1035 करोड़ की लागत से फोरलेन होगी ये सड़क
Gorakhpur Four Lane : उत्तर प्रदेश की सड़कों को इंटरनेशनल लेवल का बनाने योगी सरकार तेजी से काम कर रही है। हाल ही में यूपी की गोरखपुर शहर की सड़क को फोरलेन किया जाएगा। दरअसल, सड़क फोरलेन के 1035 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
Saral Kisan : गोरखपुर शहर को एक और फोरलेन का तोहफा मिलने जा रहा है। मोहद्दीपुर-असुरन मार्ग को अब फोरलेन बनाया जाएगा। डिवाइडर के दोनों तरफ सड़क की चौड़ाई नौ-नौ मीटर होगी। निर्माण पर 1035 करोड़ लागत आएगी। पीडब्ल्यूडी ने प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेज दिया है। शासन से स्वीकृति के बाद टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इस सड़क के बनने से एक बड़ी आबादी को राहत मिलेगी।
असुरन से मोहद्दीपुर तक पूरी सड़क कहने के लिए पीडब्ल्यूडी की है लेकिन, जिस जमीन पर टू लेन सड़क है, वह रेलवे की है। पीडब्ल्यूडी, रेलवे को जमीन के बदले मुआवजा देगा। विभाग की तरफ से मुआवजे को लेकर इस्टीमेट बना दिया गया है। डीएम की अध्यक्षता वाली कमेटी मुआवजे की दर तय करेगी।
पीडब्ल्यूडी के निर्माण खंड-3 की ओर से तैयार किए गए इस्टीमेट के मुताबिक ढाई किलोमीटर लंबे फोरलेन के निर्माण पर 1035 करोड़ की लागत आएगी। फोरलेन के निर्माण पर कम धनराशि खर्च होगी, अधिकतर रकम रेलवे को मुआवजा देने में खर्च होगी। सड़क के दोनों तरफ नाले का निर्माण कराया जाएगा।
पीडब्ल्यूडी मुख्य अभियंता आरबी सिंह ने कहा कि मोहद्दीपुर से असुरन चौक तक फोरलेन का निर्माण कराया जाएगा। इस्टीमेट बनाकर शासन को भेजा गया है। ढाई किलोमीटर लंबे फोरलेन के निर्माण पर 1035 करोड़ की लागत आएगी। औपचारिकताएं पूरी कर पत्रावली शासन को भेज दी गई है। शासन की मुहर लगते ही टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
बसों के चलते रोजाना लगता है जाम, फोरलेन देगा राहत
मोहद्दीपुर चौराहे से असुरन चौराहे तक करीब ढाई किलोमीटर लंबी सड़क अभी दो लेन की है। इससे जुड़ा कुशीनगर, जेल बाईपास और मेडिकल कॉलेज रोड फोरलेन हो चुका है। दो लेन की इस सड़क पर कुशीनगर से मेडिकल कॉलेज और महराजगंज से शहर में आने वालों की भीड़ के चलते वाहनों की रफ्तार धीमी हो जाती है। ओवरब्रिज के पास अक्सर जाम भी लगा रहता है।
कुशीनगर और देवरिया की तरफ से आने वालों को मेडिकल कॉलेज जाने के लिए मोहद्दीपुर चौराहे से चार फाटक होते असुरन तक जाना होता है। मेडिकल कॉलेज में नौकरी करने वाले पारस पाठक ने बताया कि एयरपोर्ट से मोहद्दीपुर आने में पांच मिनट लगते हैं, लेकिन असुरन आने में 10 से 12 मिनट लग जाते हैं। अगर कभी पुल पर जाम लगा तो फिर समय और बढ़ जाता है।
बिछिया कॉलोनी के रहने वाले राजेश सिंह ने बताया कि सबसे अधिक दिक्कत तब होती है, जब शहर के अंदर कोई बड़ा कार्यक्रम हो रहा हो। मेडिकल कॉलेज की तरफ जाने वाले वाहनों को इधर ही डायवर्ट किया जाता है। महाराजगंज जाने वाली बसें भी बस स्टेशन से इसी रास्ते निकलती हैं, तब इस सड़क पर जाम की स्थिति बनी रहती है। सुरेंद्र राय ने बताया कि डेयरी कॉलोनी के सामने से लेकर चार फाटक ओवर ब्रिज तक सड़क की बाईं पटरी के बगल में गड्ढा होने के चलते भी वाहन चालकों को काफी परेशानी होती है।
ये पढ़ें : उत्तर प्रदेश में यहां 10,500 हेक्टेयर में बसाया जाएगा नया शहर, मास्टर प्लान-2031 की तैयारी