home page

औंधे मुह गिरे सोने चांदी के भाव, जानिए आज क्या रहा 10 ग्राम का रेट

Gold-Silver Rates : दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 250 रुपये की गिरावट के साथ 63,200 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 63,450 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा था.
 | 
Gold and silver prices fell, know what was the rate of 10 grams today

Saral Kisan : भारतीय सर्राफा बाजार में सोना और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. दस ग्राम सोना सस्ता होकर 63,200 रुपये का हो गया है. एक किलो चांदी की दरों में भी कमी आई है और अब यह 76,200 रुपये में बिक रही है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है.

दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 250 रुपये की गिरावट के साथ 63,200 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 63,450 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा था.

सोने-चांदी का भाव

आज कितने पर पहुंच गई चांदी?
चांदी की कीमत भी 400 रुपये लुढ़ककर 76,300 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई. इससे पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 76,700 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी.

विदेशी बाजारों में सोने में गिरावट
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोना गिरावट के साथ 2,029 डॉलर प्रति औंस और चांदी नुकसान के साथ 22.95 डॉलर प्रति औंस रही.

मिस्ड कॉल से सोने का रेट जानना है बेहद आसान
उल्लेखनीय है कि आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.

जेम्स और ज्वेलरी निर्यात नवंबर में 4.52 फीसदी घटकर 19,018 करोड़ रुपये रहा
इंडस्ट्री बॉडी जेम्स एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल यानी जीजेईपीसी (GJEPC) के मुताबिक, भारत का जेम्स और ज्वेलरी निर्यात नवंबर में सालाना आधार पर 4.52 फीसदी की गिरावट के साथ 19,018.180 करोड़ रुपये रहा. नवंबर 2022 में निर्यात 19,917.73 करोड़ रुपये रहा था.

ये पढ़ें : उत्तर प्रदेश और हरियाणा के इन जिलों में बिछेगी नई रेलवे लाइन, लाखों लोगों को मिलेगा लाभ

Latest News

Featured

You May Like