home page

Goa Tour : रेलवे दे रहा हैं कम पैसों में गोवा घूमने का मौका, 6 दिन का होगा टूर

Goa Tour Package : भारतीय रेलवे निरंतर यात्रियों को नवीनतम सुविधाएं देता रहता है. हाल ही में, रेलवे ने यात्रियों को गोवा घूमने का एक शानदार अवसर दिया है, जिसकी पूरी जानकारी इस खबर में दी जाएगी।

 | 
Goa Tour: Railways is giving an opportunity to visit Goa at less money, the tour will be of 6 days

Saral Kisan : गोवा भारत में एक प्रसिद्ध पार्टी स्थान है। लाखों लोग हर साल गोवा जाते हैं। अगर आप भी दिसंबर में गोवा जाना चाहते हैं, IRCTC आपके लिए एक अद्भुत योजना लाया है। भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन यह यात्रा करेगी। आईआरसीटीसी ने ट्वीट कर इस टूर पैकेज की जानकारी दी है. इस टूर की शुरुआत तमिलनाडु के तेनकासी से होगी. यह एक 5 रात और 6 दिन का टूर है जिसकी शुरुआत 7 दिसंबर, 2023 से होगी. पैकेज की शुरुआत 11,750 रुपये प्रति व्यक्ति से होगी. इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctctourism.com पर जाकर कर सकते हैं. खास बात यह है कि आपको केवल पेमेंट करनी है और उसके बाद यात्रा में खाने, पीने और ठहरने की चिंता आपको नहीं करनी है.

टूर पैकेज की खास बातें

पैकेज का नाम- Goa Special (SZBG11A)
कितने दिन का होगा टूर- 5 रात और 6 दिन
रवाना होने की तारीख – 7 दिसंबर, 2023
मील प्लान- मॉर्निंग टी, ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर
 
कितने का है टूर पैकेज

टूर पैकेज के लिए टैरिफ पैसेंजर द्वारा चुनी गई कैटेगरी के मुताबिक होगा. इकोनॉमी कैटेगरी में प्रति व्यक्ति खर्च 11,750 रुपये है जबकि 5 से 11 साल के बच्चे के लिए 11,050 रुपये खर्च होंगे. वहीं कंफर्ट कैटेगरी का प्रति व्यक्ति खर्च 19,950 रुपये है जबकि 5 से 11 साल के बच्चे के लिए 19,150 रुपये चार्ज है.

ये पढ़ें : उत्तर प्रदेश में यहां तक बनेगा 16 किमी का नया एक्सप्रेसवे, बिछेगी रेलवे लाइन, लॉजिस्टिक वेयरहाऊसिंग, कार्गो के लिए फायदा

 

Latest News

Featured

You May Like