home page

दिल्ली जैसी भीड़भाड़ वाली जगह से मिलेगा छुटकारा, स्वर्ग जैसी जगह पर सरकार दे रही सस्ते प्लॉट

सार्वजनिक क्षेत्र की कंस्ट्रक्शन कंपनी एनबीसीसी को जम्मू कश्मीर के श्रीनगर डेवलपमेंट अथॉरिटी ने 15000 करोड़ रुपए की टाउनशिप बनाने का आर्डर दिया है। अब जम्मू कश्मीर की खूबसूरत वादियों और चिनाब नदी के कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर श्रीनगर में एनबीसीसी एक टाउनशिप का निर्माण करने वाली
 | 
Srinagar property news  , nbcc develop Satellite Township  , own flat purchase in Srinagar  , nbcc build housing complex in jammu kashmir  , nbcc news  , KP Mahadevaswamy  , nbcc Chairman  , Navratna company  , nbcc director exclusive interview  , mig flat rates

Srinagar Property News : अगर आप भी देश के महानगरों में रहकर थक चुके हैं और भीड़भाड़ से परेशान हो गए है। अगर आप दिल्ली से मात्र 5 घंटे की दूरी पर ऐसी जगह की तलाश कर रहे हैं जहां पर आप प्रकृति का असली नजारा ले सकें और भीड़ का भी कोई नाम निशान ना हो। आज हम आपको दिल्ली से 300 किलोमीटर की दूरी पर बसे जम्मू कश्मीर के श्रीनगर के बारे में जानकारी देने वाले हैं। यहां पर आपको झेलम और चुनाव नदी के किनारे सस्ती दरों पर प्लाट मकान और दुकान मिल रहे हैं। 

बता दें कि सार्वजनिक क्षेत्र की कंस्ट्रक्शन कंपनी एनबीसीसी को जम्मू कश्मीर के श्रीनगर डेवलपमेंट अथॉरिटी ने 15000 करोड़ रुपए की टाउनशिप बनाने का आर्डर दिया है। अब जम्मू कश्मीर की खूबसूरत वादियों और चिनाब नदी के कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर श्रीनगर में एनबीसीसी एक टाउनशिप का निर्माण करने वाली है। इस टाउनशिप को आने वाले 5 सालों में बनाकर तैयार कर दिया जाएगा। इस टाउनशिप के निर्माण में प्लांट, फ्लैट और कमर्शियल कंपलेक्स भी बनाए जाएंगे। 

जम्मू कश्मीर की श्रीनगर विकास प्राधिकरण और एनबीसी के बीच राख गुंड अक्ष, बेनिमा, श्रीनगर में 406 करोड़ की लागत से टाउनशिप बनाने का प्रोजेक्ट तैयार किया गया है। इस टाउनशिप के पहले चरण में जमीनों की प्लॉटिंग की जाएगी। इसके बाद हरीहैसी, भूखंड, लग्जरी विला, अपार्टमेंट परिसर, वाणिज्य कार्यालय, एक इनडोर स्टेडियम और आधुनिक सुविधाओं से लैस 200 5 स्टार रिजॉर्ट बनाए जाएंगे। इसके साथ-साथ इसमें करीबन 3200 फ्लैट भी बनाए जाएंगे, जो सस्ती दरों पर मिलेंगे। 

बताएं प्लॉट और फ्लैट के दाम 

एनबीसी के अध्यक्ष ने बताया कि इस प्रोजेक्ट को मिडिल क्लास के अनुसार बनाया जा रहा है। इसकी शुरुआत 2025 के शुरू में हो जाएगी। 2 से 3 महीने में कंसल्टेंट अपॉइंटमेंट करके टेंडर जारी किया जाएगा। साल 2025 के अंत में प्लॉट बेचना शुरू कर दिया जाएगा जिसमें कई तरह के प्लॉट बांटे जाएंगे। इस प्रोजेक्ट को पूरा करने में लगभग 5 साल का समय लगेगा। वही 1 साल के अंदर प्लांट की डिलीवरी दे दी जाएगी। 

उन्होंने बताया कि सबसे पहले सड़क बनाने और बिजली पहुंचाने का काम पूरा किया जाएगा। इसके तहत कुछ फ्लैट्स ews केटेगरी में भी बनाए जाएंगे। पीएम आवास योजना के तहत इन फ्लैट्स पर ढाई लाख रुपए तक सब्सिडी दी जा सकती है। यहां पर प्लाट खरीदने के लिए ₹2000 प्रति स्क्वायर फिट रेट लिए जाएंगे। वहीं अगर आप अपार्टमेंट में फ्लैट खरीदते हैं तो ₹6000 प्रति स्क्वायर फीट से शुरू होगा। 

दिल्ली से पड़ेगा सस्ता 

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि एलआईसी फ्लैट्स करीबन 400 से 500 स्क्वायर फीट का होगा। वही एमआईजी फ्लैट करीबन 1000 स्क्वायर फीट से 1200 स्क्वायर फीट के बीच होगा। एचआईवी फ्लैट्स करीबन 1700 से 2000 स्क्वायर फीट के बीच होगा। इन फ्लैट्स की कीमत 30 लख रुपए से लेकर सवा करोड़ रुपए तक होगी। जहां तक प्लांट की बात की जाए तो 45 मीटर, 100 मीटर और 200 मीटर के प्लॉट काटे जाएंगे। 

Latest News

Featured

You May Like