home page

General Knowledge: हीरे से भी अधिक महंगे क्यों बिकते हैं हाथी दांत? वजह कर देगी आपको हैरान

हाथी दांतों का मूल्य आपने अक्सर सुना होगा। आप इसके मूल्य को सुनकर हैरान हो जाएंगे। हम इस लेख में आपको बताएंगे कि आखिर हाथी दांत इतने लोकप्रिय क्यों हैं और इसके मूल्य के क्या कारण हैं-
 | 
General Knowledge: Why is ivory sold more expensive than diamonds? The reason will surprise you

Why Ivory Is Expensive: हाथी दांतों का मूल्य आपने अक्सर सुना होगा। आप इसके मूल्य को सुनकर हैरान हो जाएंगे। हम इस लेख में आपको बताएंगे कि आखिर हाथी दांत इतने लोकप्रिय क्यों हैं और इसके मूल्य के क्या कारण हैं-

बनाए गए आभूषण -

हाथी दांतों को आभूषण बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इससे बटन, गले में पहनने वाले हार और कलाइयों में पहनने वाले चूड़ियां बनाए जाते हैं।यह भी स्टेटस सिंबल है, खासकर संभ्रांत लोगों में।इसलिए यह महंगा है।

ऐतिहासिकता से संबंधित है -

हाथी दांतों से बने आभूषणों का उपयोग बहुत पुराना है। इससे बने आभूषणों की भी पुराने समय में राजघराने और धनी लोगों में बहुत मांग थी। यह कई विशिष्ट स्थानों पर आम संस्कृति का हिस्सा था। यह भी हाथी दांत के सोने से अधिक महंगा है।

धार्मिक कारण भी हैं -

धार्मिक कारणों और अंधविश्वासों के कारण भी हाथी के दांतों की मांग रहती है। हिंदू धर्म के देवता श्री गणेश को हाथी का मुख दिखाया गया है। जिसमें हाथी के दांत दिखाई देते हैं। इसलिए हिंदू भी इसकी बहुत मांग करते हैं।

गैरकानूनी है हाथी दांत का कारोबार -

हाथियों के दांत का कारोबार गैरकानूनी घोषित किया गया है. इससे संबंधित कारोबार करने पर 'वन्यजीव संरक्षण अधिनियम' की 'धारा 9' के तहत कानूनी कार्यवाही की जाती है. लोग दांत के लालच में हाथियों की हत्या कर देते हैं. जिससे ना सिर्फ इस निर्दोष जीव का जीवन छीन लेते हैं बल्कि इसके चलते हाथियों की संख्या भी प्रभावित हुई है.

हाल ही में पकड़े गए हाथी दांत के कारोबारी -

गौरतलब है कि आए दिन इससे जुड़े गैरकानूनी कारोबार का खुलासा होता रहता है. हाल ही तेलंगाना के वन अधिकारियों और वाइल्डलाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो ने हैदराबाद में हाथी दांत से संबंधित आभूषणों को फेसबुक पर बेचने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनसे हाथी दांत से बने आभूषण बरामद किए गए.

ये पढ़ें : उत्तर प्रदेश रोडवेज में यूनिक कार्ड लॉन्च, बस से लेकर मेट्रो-फ्लाइट में भी कर पाएंगे भुगतान

Latest News

Featured

You May Like