home page

Forest: इस जंगल को कहा जाता हैं धरती के फेफड़ा, आदमी के फेफड़े की तरह करता हैं काम

इसे "धरती का फेफड़ा" कहते हैं क्योंकि अमेज़न के जंगल से हमें लगभग 20% ऑक्सीजन मिलता है। अमेज़न के जंगलों से हम धरती पर मिलने वाले ऑक्सीजन का सबसे बड़ा हिस्सा मिलता है। ये जंगल कार्बन डाइऑक्साइड को अधिक मात्रा में सोखते हैं और सांस लेने का ऑक्सीजन बनाते हैं।
 | 
Forest: This forest is called the lungs of the earth, it works like the lungs of man.

Saral Kisan : धरती पर जीवन जीने के लिए ऑक्सीजन आवश्यक है। पेड़-पौधों (जगंल) धरती पर ऑक्सीजन उत्पादन में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। दक्षिणी अमेरिका महाद्वीप में फैले उष्णकटिबंधीय वर्षा वन अमेज़न के जंगल विश्व के सबसे घने और बड़े जंगलों में से एक हैं। दुनिया का सबसे बड़ा वर्षा वन अमेज़न जंगल है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अमेज़न के जंगल को भी "धरती का फेफड़ा" कहा जाता है? आइए जानते हैं कि इनका नाम 'धरती का फेफड़ा' क्यों है-इसलिए वे 'धरती के फेफड़े' कहलाते हैं।

इसे "धरती का फेफड़ा" कहते हैं क्योंकि अमेज़न के जंगल से हमें लगभग 20% ऑक्सीजन मिलता है। अमेज़न के जंगलों से हम धरती पर मिलने वाले ऑक्सीजन का सबसे बड़ा हिस्सा मिलता है। ये जंगल कार्बन डाइऑक्साइड को अधिक मात्रा में सोखते हैं और सांस लेने का ऑक्सीजन बनाते हैं। यह वैश्विक पर्यावरण संतुलन में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। 'अमेज़न जंगल की ऑक्सीजन' नामक अमेज़न नदी अमेज़न जंगल के मध्य से गुजरती है।

अमेज़न जंगलों से जुड़े अन्य तथ्य

अमेज़न के जंगल में विश्व की करीब 10 % जीव-जंतुओं की प्रजातियां पायी जाती हैं.  हालांकि अपने अपवाह इलाके के हिसाब से यह सबसे ज्यादा लंबी है क्योंकि इसमें करीब एक हजार से ज्यादा नदियां आकर मिलती हैं.अमेज़न जंगल से गुजरने वाली अमेज़न नदी विश्व की दूसरी सबसे लंबी( सबसे लंबी नील नदी) नदी है. इसके अलावा कई तरह के कीड़े-मकोड़े और पक्षी पाए जाते हैं.

अमेज़न के जंगल इतने बड़े क्षेत्र में फैले हैं

इनका विस्तार नौ दक्षिणी अमेरिकी देशों में है। अमेज़न जंगलों का विस्तार इन देशों में होता है: ब्राजील, पेरू, कोलंबिया, गुयाना, बोलिविया, सूरीनाम, फ्रेंच गुयाना, इक्वेडोर और वेनेजुएला। ब्राजील अमेज़न के जंगलों का अधिकांश हिस्सा है। नौ देशों में फैले होने से यह कितने विशाल जंगल हैं। इन जंगलों का आकार विश्व का नौवां सबसे बड़ा देश है।

ये पढ़ें : उत्तर प्रदेश में बनेगी अब ये नई रेल लाइन 111 गावों से गुजरेगी, बनेगें 57 पुल और 15 अंडरपास

Latest News

Featured

You May Like