home page

घर में गुड़हल का पौधा लगाने के लिए इन टिप्स को करें फॉलो, खिलेंगे फूल ही फूल

पौधे लगाने का सटीक तरीका पता होना चाहिए. बहुत से लोग घर में गुड़हल का पौधा लगाते हैं. इस पौधे को लगाने का सही तरीका पता नहीं होने की वजह से पौधा अच्छी तरह से नहीं उगता है.....
 | 
Follow these tips to plant hibiscus plant at home, only flowers will bloom.

Hibiscus Plant Gardening Tips: पौधे लगाने का सटीक तरीका पता होना चाहिए. बहुत से लोग घर में गुड़हल का पौधा लगाते हैं. इस पौधे को लगाने का सही तरीका पता नहीं होने की वजह से पौधा अच्छी तरह से नहीं उगता है या फिर सूखने लग जाता है. ऐसे में आप यहां बताए जा रहे तरीकों की मदद ली जा सकती हैं.

कटिंग से गुड़हल लगाने का तरीका (अनुशासन कलम का उपयोग करके):

गुड़हल के पौधे की कटिंग लेने के लिए आपको एक लगभग 6 इंच लम्बी कलम लेनी होगी.
इस कलम के सारे पत्तों को हटा दें और कलम के नीचे की ओर थोड़ा सा कट दें.
इस कट के नीचे को थोड़ा गीला करके जड़ विकसित होने दें, तब उसे मिट्टी में लगा दें.
इस कटिंग को हल्की धूप और प्राकृतिक रोशनी में रखें।
तीन-चार हफ्तों के बाद, गुड़हल की कटिंग में नई जड़ें उगने लगेंगी, और इसे एक गमले में ट्रांसफर कर सकते हैं.
कटिंग से गुड़हल लगाने का तरीका (बिना कलम के):

एक गमले को मिट्टी से भरकर तैयार करें.

गुड़हल की कटिंग लेने के लिए लगभग 6 इंच लम्बी कटिंग लें.
इस कटिंग के नीचे की ओर कट दें और इसे गमले में मिट्टी में लगाकर धीरे-धीरे दबाएं, जिससे कटिंग का नीचा हिस्सा मिट्टी में गहराई में जाए।
मिट्टी को अच्छे से सेट करें और हल्का सा पानी स्प्रे करें।
कुछ ही दिनों में, कटिंग में नए पत्तों की ग्रोथ दिखाई देने लगेगी, और आप इसे गमले में ट्रांसफर कर सकते हैं.
बीज से गुड़हल का पौधा लगाना:

एक ग्रो बैग या छोटे साइज का गमला लें और उसमें मिट्टी डालें.

गुड़हल के बीजों को मिट्टी में डालें और हल्की सी दबाव डालकर इसे मिट्टी में थोड़ी देर के लिए दबा दें.
मिट्टी में थोड़ा सा पानी स्प्रे करें और रोज़ाना इसकी देखभाल करें, पानी की जरूरत के हिसाब से।
कुछ ही दिनों में, नए पौधे उगने लगेंगे, और इसे गमले में ट्रांसफर कर सकते हैं।

गुड़हल की देखभाल:

गुड़हल को दिन में कुछ घंटों के लिए हल्की धूप में रखें, जिससे यह सही से पनप सके।
गुड़हल को नियमित रूप से खाद और उर्वरक दें, ताकि यह स्वस्थ रहे।
जरा सा पानी स्प्रे करके मिट्टी में नमी बनी रहने दें, लेकिन ज्यादा पानी नहीं दें।

ये पढ़ें : Google का आया नया अपडेट, अब डिवाइस को खोजना हुआ और भी आसान

Latest News

Featured

You May Like