home page

पानी की टंकी की सफाई के लिए अपनाए ये टिप्स, हो जायेगे निहाल

How To Clean Water Tanks:समय-समय पर पानी की टंकी साफ करना बहुत महत्वपूर्ण है। इसकी सफाई न होने से बीमारी भी हो सकती है। अगर आप दिवाली की सफाई कर रहे हैं और पानी की टंकी को साफ करना चाहते हैं, तो आपको इसे साफ करने का सबसे आसान तरीका जानना चाहिए।

 | 
Follow these tips for cleaning the water tank, you will be relieved

Saral Kisan - दिवाली का त्योहार आने वाला है और इससे पहले लोग अपने घर की साफ-सफाई करते हैं. दिवाली से पहले अधिकतर लोग अपनी पानी की टंकी भी साफ करते हैं. कई लोगों के लिए पानी की टंकी को साफ करना एक कठिन काम होता है. हालांकि पानी की टंकी को समय-समय पर अच्छी तरह साफ करना चाहिए, ताकि उसमें गंदगी और बैक्टीरिया न जमा हो सकें. टंकी का पानी लोग इस्तेमाल करते हैं और अगर टंकी में गंदगी जमा हो जाएगी, तो उससे बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है. आज आपको पानी की टंकी साफ करने का बेहतरीन और आसान तरीका बता रहे हैं.

टंकी खाली करें, बनाएं देसी क्लीनर

पानी की टंकी साफ करने के लिए सबसे आप टंकी का पानी निकालर उसे खाली कर लें. इसके लिए आप टंकी का आउटलेट वाल्व या टंकी खोल दें. जब टंकी में थोड़ा सा पानी रह जाए, तब उसे तौलिया की मदद से साफ कर लें. इसके बाद आप एक क्लीनिंग मिक्सचर बनाएं, जिससे टंकी के अंदर का हिस्सा अच्छी तरह साफ और बैक्टीरिया मुक्त हो जाए. क्लीनिंग मिक्सचर बनाने के लिए आप एक बाल्टी गर्म पानी करें और उसमें कपड़े धोने वाला डिटर्जेंट पाउडर या लिक्विड डालें. अब इसमें 5-6 चम्मच बेकिंग सोडा मिला लें. अब इन तीनों चीजों को अच्छी तरह मिला लें. इस तरह आपका क्लीनिंग सॉल्यूशन बन जाएगा.

ऐसे करें पानी की टंकी की सफाई

अब आप टंकी में क्लीनिंग मिक्सचर को सभी जगहों पर स्पंज या किसी कपड़े की मदद से लगाकर अच्छी तरह रगड़ें. आप टंकी के सभी हिस्सों की अच्छी तरह सफाई करें. इसके लिए आप वाइफर में एक कपड़ा लगा सकते हैं, ताकि आप टंकी के अंदर जाए बिना बाहर से ही उसकी सफाई कर सकें. टंकी को साफ करने के लिए आप उसके अंदर क्लीनिंग सॉल्यूशन डालकर टैंक के आकार के जितने लंबे हैंडल वाले ब्रश का उपयोग कर सकते हैं. हालांकि इस दौरान ध्यान रखें कि स्टील ब्रिसल्स वाले ब्रश या स्टील से बने स्पंज का इस्तेमाल न करें, वरना प्लास्टिक की टंकी पर खरोंच पड़ सकती हैं. टंकी के छोटे हिस्सों को साफ करने के लिए आप नए टूथब्रथ का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप टंकी को साफ करने के बाद उसे ठंडे पानी से धोकर साफ करें और तौलिया की मदद से उसका पानी बाहर निकाल दें.

जब आप टंकी को अच्छी तरह साफ कर लें, तब उसे करीब 1 घंटे तक खुला रहने दें, ताकि वह अच्छी तरह सूख जाए. इसके बाद आप पानी की टंकी को बंद करके भर दें. इस तरह आपकी पानी की टंकी महज कुछ मिनटों में साफ हो जाएगी और उसमें बैक्टीरिया पनपने का खतरा कम हो जाएगा. आप साल में 2-3 बार अपनी टंकी की सफाई कर सकते हैं. टंकी को साफ रखने से आपकी सेहत अच्छी बनी रहेगी.

ये पढ़ें : काफी ज्यादा मनमोहन होते हैं इस तारीख को पैदा हुए लोग, पहली नजर में बना लेते हैं सबको अपना

 

Latest News

Featured

You May Like