home page

FNG Expressway: नोएडा से फरीदाबाद को जोड़ने के लिए जल्द होगा एक्सप्रेसवे का काम शुरू, जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया में आएगी तेजी

Faridabad-Noida-Ghaziabad Expressway : फरीदाबाद नोएडा गाज़ियाबाद एक्सप्रेसवे वे की परियोजना 12 वर्ष पुरानी है। यह परियोजना दो राज्यों के आपसी तालमेल ना होने के कारण धरातल पर नहीं उतर सकी है.

 | 
FNG Expressway: नोएडा से फरीदाबाद को जोड़ने के लिए जल्द होगा एक्सप्रेसवे का काम शुरू, जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया में आएगी तेजी 

FNG Expressway : फरीदाबाद नोएडा गाज़ियाबाद एक्सप्रेसवे का काम धीमा पड़ गया है। इस एक्सप्रेसवे के रास्ते में आने वाले नोएडा क्षेत्र में करीबन 5 जगह पर बाधाएं आ गई है। जमीन नहीं मिलना सबसे बड़ी परेशानी है। इसी वजह से काम बंद पड़ा हुआ है। इस समस्या को दूर करने के लिए नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है। 

लोगों को मिलेगी सहूलियत 

FNG एक्सप्रेसवे को बनाने के लिए करीबन 12 साल से योजना बनाई जा रही है। लेकिन दो राज्यों के बीच सही तालमेल में नहीं होने के कारण यह योजना शुरू नहीं हो पाई। इस एक्सप्रेसवे वे बन जाने के बाद नोएडा से फरीदाबाद जाने वालों को आसानी हो जाएगी। आज के समय में नोएडा से फरीदाबाद बल्लभगढ़ आदि जगहों पर जाने के लिए कालिंदी कुंज बॉर्डर होकर लंबा चक्कर लगाना पड़ता है। इसी वजह से लोगों को कई घंटे जाम में इंतजार करना पड़ता है। 

जमीन अधिग्रहण

इसी समस्या का हाल ढूंढते हुए प्राधिकरण के सीईओ डॉ लोकेश एम ने अधिकारियों को जमीन संबंधी आ रही समस्याओं को दूर करने का आदेश दिया है। जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया में तेजी लाई जानी चाहिए। जहां भी अतिक्रमण किया गया है उसे सख्ती से हटवाया जाए। इस एक्सप्रेसवे पर हरियाणा को नोएडा से जोड़ने के लिए यमुना पर एक पल बनाने की योजना बनाई जा रही है। जिसमें आने वाले कुल खर्च का 50% नोएडा प्राधिकरण बोर्ड वहन करेगा। 

इन स्थानों पर आ रही दिक्कत 

सोरखा गांव में स्कूल के सामने सड़क कम चौड़ी होने की वजह से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दूसरा सेक्टर 112 के करीब 300 मीटर हिस्से अभी तक सड़क अधूरी पड़ी है। वहीं डूब क्षेत्र के एलिवेटेड रोड के लिए किसानों से जमीन ली जाएगी। वही सेक्टर 141 में नर्सरी की जमीन का भी कोई समाधान नहीं निकल पाया है। यमुना पुल से जोड़ने के लिए छपरौली गांव में भी सड़क बनाई जाएगी। 

कब होगी DPR तैयार 

फरीदाबाद में फंग एक्सप्रेसवे को शुरू करने के लिए काम काफी तेज हो गया है। अक्टूबर महीने तक इस योजना की डीपीआर तैयार कर ली जाएगी। हरियाणा लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता प्रदीप सिंह संधू ने बताया कि एफएमजी एक्सप्रेस वे के लिए अक्टूबर तक डीपीआर तैयार करने को कहा गया है। नोएडा की एक कंपनी को इसके लिए 26 लाख का कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है। फरीदाबाद शहर से इस सड़क का निर्माण अमृता अस्पताल के पास से शुरू होकर लालपुर गांव में यमुना पर करीब 650 मीटर का पुल भी तैयार किया जाएगा। 

फोरलेन बनाई जाएगी 10 किलोमीटर की सड़क 

कार्यकारी अभियंता प्रदीप सिंह संधू ने जानकारी देते हुए बताया कि सड़क 10 किलोमीटर लंबाई की चार लाइन में बनाई जाएगी। यह सड़क फरीदाबाद में स्थित मां अमृता अस्पताल से शुरू होकर यमुना किनारे लालपुर गांव के पास से होते हुए नोएडा से जुड़े की। इसके लिए लालपुर गांव में करीबन 650 मीटर लंबा पुल तैयार किया जाएगा। 

Latest News

Featured

You May Like