उत्तर प्रदेश के इस शहर में बनेगी फिल्म सिटी, पहले चरण में खर्च होंगे 500 करोड़
UP Flim City : सीएम योगी की पहल पर नोएडा में फिल्म सिटी के साथ ही अब पूर्वांचल में रिजनल फिल्मी सिटी खोलने की तैयारी है। इससे पूर्वांचल की प्रतिभाओं को बाहर नहीं जाना होगा। भोजपुरी भाषा की सबसे महंगी फिल्म के फिल्मांकन के बाद अब गोरखपुर में रीजनल फिल्म सिटी का भी वजूद दिखेगा।
मुंबई के एक बड़े कारोबारी ने रीजनल फिल्म सिटी के लिए प्रदेश सरकार के साथ एमओयू किया है। कारोबारी 500 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे। सांसद रवि किशन शुक्ला की पहल पर हुए इस एमओयू को अमली जामा पहनाने के लिए जिला प्रशासन जमीन की तलाश कर रहा है।
रीजनल फिल्म सिटी के लिए मुंबई के कारोबारी अतुल गर्ग ने प्रदेश सरकार के साथ एमओयू किया है। 500 करोड़ रुपये के निवेश से 2000 से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा। बेहतर कनेक्टिविटी के लिहाज से गोरखपुर को फिल्म सिटी के लिए बेहतर विकल्प बताया जा रहा है। बता दें कि गोरखपुर क्षेत्र भोजपुरी एवं नेपाली सिनेमा का हब बन चुका है।
अनुमान के मुताबिक, वर्तमान में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री दो हजार करोड़ रुपये से ऊपर का उद्योग बन चुकी है। भोजपुरी के साथ ही आने वाले दिनों में प्रदेश में अवधी, बुंदेलखंडी, बृज व अन्य क्षेत्रीय सिनेमा के उभरने की संभावना है।
गोरखपुर में फिल्म सिटी के लिए सांसद रवि किशन भी लंबे समय से प्रयासरत हैं। खुद, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी विभिन्न मंचों से कई बार गोरखपुर में क्षेत्रीय फिल्म सिटी की स्थापना का संकेत दे चुके हैं।
सांसद रविकिशन के अनुसार बेहतर कानून व्यवस्था से प्रदेश में निवेश का माहौल बना है। नोएडा में फिल्म सिटी बन रही है। अब पूर्वांचल के सेंटर गोरखपुर में 500 करोड़ के निवेश के साथ रीजनल फिल्म सिटी की स्थापना होगी। इसके लिए कारोबारी को जल्द जमीन मुहैया कराई जाएगी। इससे गोरखपुर के कलाकारों को काम और हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा।
ये पढ़ें : उत्तर प्रदेश में बनेगी अब ये नई रेल लाइन 111 गावों से गुजरेगी, बनेगें 57 पुल और 15 अंडरपास